जालोर. नगर परिषद पिछले लंबे समय से विवादों में है कई बार सभापति और आयुक्त के बीच चल रही खींचतान के कारण नगर परिषद चर्चा में रहा है. वहीं नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह को सरकार ने बिना कारण बताए एपीओ कर दिया है. जबकि उनके जगह पर नवीन आयुक्त जगदीश खीचड़ को प्रभार दिया गया है. जिसके बाद बुधवार को नए आयुक्त जगदीश खीचड़ में कार्यभार ग्रहण किया है.
बता दें कि मंगलवार शाम को स्वास्थ्य शासन विभाग के निर्देशक और संयुक्त सचिव उज्जवल सिंह राठौड़ ने आदेश जारी कर महिपाल सिंह को एपीओ कर दिया है. महिपाल सिंह को एपीओ कर जयपुर निदेशालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए है. वहीं निदेशालय जयपुर से एपीओ चल रहे जगदीश खीचड़ को जालोर नगर परिषद में आयुक्त बनाया गया है. जालोर नगर परिषद लम्बे समय से विवाद में होने के कारण शहर में विकास कार्य बिल्कुल ठप हो गया है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार
जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निवर्तमान आयुक्त शिकेश कांकरिया लम्बे समय तक कोर्ट का स्टे लेकर जालोर में आयुक्त पद पर जमे रहे. इस दौरान सभापति भंवरलाल माली और उनके बीच कई बार विवाद हुआ. कई मौके ऐसे भी आये कि दोनों शहर में कलेक्टर के सामने उलझे और एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए.
जिसके बाद महिपाल सिंह को आयुक्त बनाया गया, लेकिन अब सरकार ने उनको भी बिना कारण बताए एपीओ करके नए आयुक्त को पदभार दिया है. ऐसे में लम्बे से विवादों की चपेट में रहने के कारण शहर का विकास कार्य भी पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.