भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस के तहत देश व्यापी लॉकडाउन के तहत देश भर में अटके प्रवासियों को लाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले राज्य सरकार ने प्रवासियों को लाने को लेकर बॉर्डर पर व्यवस्था की थी. फिर कुछ घंटो बाद ही केन्द्र सरकार ने प्रवासियों को लाने के लिए मना कर दिया.
देवजी ने रेल के लिए किया मना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 दिन पहले ही प्रवासियों को लाने के लिए केंद्र सरकार से रेल की सुविधा देने के लिए आग्रह किया गया था. मगर गुरुवार को देवजी पटेल ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री महोदय रेल की कोई आवश्यकता नहीं है और प्रवासियों को अपने निजी वाहनों से आने के लिए अनुमति देवें जिसके बाद एक बार फिर राजस्थान में राजनीति गरमा गई है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: बच्चों को घरों में कैद कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं ये माता-पिता
प्रवासियों को लाने के लिए दोनों पार्टियों की ओर से राजनीतिक माहौल तैयार कर दिया गया है. जिसका खामियाजा सीधे-सीधे प्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है. वर्तमान समय में हजारों की संख्या में देशभर में जालोर जिले के प्रवासी फंसे हुए हैं. जो लंबे समय से राजस्थान आने की मांग कर रहे हैं.