ETV Bharat / state

जालोरः कोरोना के खिलाफ 30 अक्टूबर तक चलेगा जन आंदोलन...जानें क्या होगा खास

प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कोरोना के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. जिसके तहत जालोर जिले में 30 अक्टूबर तक जन जागरूकता चलाया जाएगा. जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग कार्यकर्मों का आयोजन किया जाएगा.

jalore news, jalore hindi news
30 अक्टूबर तक चलेगा जन आंदोलन
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 12:27 PM IST

जालोर. आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 30 अक्टूबर तक कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन चलाया जाएगा. जिसके तहत विभिन्न जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा 'नो मास्क नो एन्ट्री' की पहल को आमजन के हित में 30 अक्टूबर तक कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इस जन आंदोलन के तहत जिले में भी विभिन्न जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम स्तर पर एनसीसी, स्काउटिंग, एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा टैक्सियों पर स्टीकर लगाकर जनजागृति की अपील की जायेगी. 10 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर मास्क के साथ सेल्फी डे मनाया जाएगा. मास्क के उपयोग के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जनजागृति के तौर पर सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

12 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम स्तर पर कोरोना से बचाव में मास्क और सामाजिक दूरी से संबंधित स्लोगन/नारा लेखन प्रतियोगिता और विद्यार्थियों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 14 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और समस्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जायेगी. 16 अक्टूबर को नरेगा कार्यस्थलों पर कार्यरत श्रमिकों की थर्मल स्केनिंग/जांच और कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम और 19 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण और बचाव विषय पर विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी.

जिले में उक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु)/हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्केनिंग और जांच का कार्य पूरे जिले में प्रतिदिन किया जायेगा और कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जायेगी. इस अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए प्रतिदिन घर-घर सर्वे कर लोगों को पेम्पलेट और स्टीकर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा.

जालोर. आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 30 अक्टूबर तक कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन चलाया जाएगा. जिसके तहत विभिन्न जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा 'नो मास्क नो एन्ट्री' की पहल को आमजन के हित में 30 अक्टूबर तक कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

इस जन आंदोलन के तहत जिले में भी विभिन्न जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम स्तर पर एनसीसी, स्काउटिंग, एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा टैक्सियों पर स्टीकर लगाकर जनजागृति की अपील की जायेगी. 10 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर मास्क के साथ सेल्फी डे मनाया जाएगा. मास्क के उपयोग के महत्व को प्रतिपादित करते हुए जनजागृति के तौर पर सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

12 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम स्तर पर कोरोना से बचाव में मास्क और सामाजिक दूरी से संबंधित स्लोगन/नारा लेखन प्रतियोगिता और विद्यार्थियों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 14 अक्टूबर को जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और समस्त विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जायेगी. 16 अक्टूबर को नरेगा कार्यस्थलों पर कार्यरत श्रमिकों की थर्मल स्केनिंग/जांच और कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम और 19 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण और बचाव विषय पर विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी.

जिले में उक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु)/हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्केनिंग और जांच का कार्य पूरे जिले में प्रतिदिन किया जायेगा और कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जायेगी. इस अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए प्रतिदिन घर-घर सर्वे कर लोगों को पेम्पलेट और स्टीकर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.