सांचौर (जालोर). नशे का कारोबार बड़े तेजी से फल फूल रहा है. इस पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन मुखबिरी कमजोर होने के चलते पुलिस पूर्णतया रोक नहीं लगा पा रही है. पहले जालोर में शराब, डोडा पोस्त और स्मैक की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन इस बार इतनी भारी मात्रा ने नशीली गोलियां का मामला पहली बार सामने आया है.
जिले में अवैध तरीके से नशे के बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए जालोर पुलिस ने सांचौर और जालोर में कार्रवाई करते हुए 90 हजार से ज्यादा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गंगानगर में नशीली गोलियां ट्रमाडोल की खेप के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी, जिससे पूछताछ करने पर भारी मात्रा में गोलियां जालोर के आहोर लाने की जानकारी सामने आई.
पढ़ेंः जालोर में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित
इसके बाद पुलिस ने आहोर में दबिश देकर पूछताछ की. आरोपियों के निशान देही से सांचौर में 39 हजार 400 और जालोर के एक स्कूल के सामने रहने वाले जहांगीर खान पुत्र इकबाल खान से 2 कार्टून में भरी 50 हजार से ज्यादा गोलियां जब्त की. जिसके बाद पुलिस ने सांचौर और जालोर में अलग-अलग दो मामले दर्जकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि 2 अक्टूबर को गंगानगर के सुखदेव सिंह दानेवाला जिला पंजाब के कब्जे से 17 हजार 200 नशीली गोलियां बरामद की थी. उससे पूछताछ में सामने आया की यह नशीली गोलियां वह जालोर के आहोर के कालू उर्फ पपेन्द्र बिश्नोई से लेकर आया.
पढ़ेंः सांचौर इलाके में लगातार बारिश से खरीफ की फसलें नष्ट, किसानों को अब मुआवजे की आस
उसके बाद गंगानगर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर जालोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आहोर में दबिश दी तो कालू से जानकारी मिली कि यह नशीली गोलियां सांचौर से खरीद कर आगे सप्लाई की जाती है. जिसके बाद एसपी ने सांचौर स्थित गोदामों और मेडिकल पर छापेमारी कर कार्रवाई की तो सांचौर में 39 हजार 400 गोलियां बरामद हुईं. एसपी टांक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि यह सांचौर से नशीली गोलियां खरीद कर लाते थे और लग्जरी बसों में गंगानगर, हनुमानगढ़ और पंजाब में सप्लाई करते थे.