जालोर. जिले के कोतवाली थाने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर धमकी देकर 25 लाख की फिरौती मांगने के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ने पीड़ित से बाइक फाइनेंस करवाई थी. उसकी किस्त नहीं भरने के चलते पीड़ित ने युवक के परिजनों को बताया तो युवक नाराज हो गया और गैंगस्टर के नाम धमकी दे दी.
जालोर एसपी मोनिका सेन ने बताया कि प्यारेलाल पुत्र रामकरण जाति जाट निवासी चुरू, जालोर में फाइनेंस का काम करता है. उसने कोतवाली थाने में 7 जून को रिपोर्ट देकर बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर अज्ञात नम्बर से वाट्सएप कॉल व मैसेज करके परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू की, तो सामने आया कि गुजरात के सूरत शहर से कॉल की जा रही है. जिसके बाद स्पेशल टीम ने सूरत में मजदूरी करने वाले आरोपी गिरीश कुमार पुत्र मफाराम जाति सुथार उम्र 20 साल निवासी जोडवास को गिरफतार किया.’
पढ़ेंः 30 लाख रंगदारी नहीं देने पर दी, गोली मारने की धमकी, मुखा गैंग सरगना सहित 5 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने प्यारे लाल से बाइक फाइनेंस करवा रखी थी. जिसकी किस्त समय पर नहीं भर रहा था. ऐसे में प्यारे लाल ने युवक के परिजनों को अवगत करवाया था. इससे नाराज युवक ने अज्ञात नंबर से फाइनेंसर को रोहित के नाम पर धमकी दे दी, ताकि प्यारेलाल किस्त नहीं मांगे, लेकिन पीड़ित ने मामला दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.