जालोर. जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण करने के लिए राज्य स्तर से मनरेगा योजना के अधीक्षण अभियंता अरविंद सक्सेना गुरूवार को जालोर पहुंचे. ग्राम पंचायतों में जाकर मनरेगा कार्यों की व्यवस्था की पड़ताल की. उन्होंने ने कोटकास्तां ग्राम पंचायत में निरीक्षण कर मनरेगा योजना के तहत निर्मित और निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया.
उन्होंने स्थानीय सरपंच, सहायक अभियंता और ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए नवाचार के साथ कार्य करने के निर्देश दिये. उन्होंने नरेगा के तहत संधारित रेकॉर्ड का अवलोकन करते हुए संधारण से संबंधित नवीन जानकारियां दी. वहीं स्थानीय सरपंच से सामुदायिक कार्यों के साथ-साथ व्यक्तिगत कार्यों में भी 8-10 लोगों का समूह बनाकर नवाचार की बात कही. इस दौरान उन्होंने मनरेगा स्थलों पर सभी प्रकार की सुविधाएं श्रमिकों को देने की बात कहीं.
ये भी पढ़ें: राज्य HRC ने प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य विभाग और जोधपुर पुलिस आयुक्त को भेजा नोटिस, ये है मामला
कई ग्राम पंचायतों में का किया निरीक्षण...
मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायतों के बाद प्रदेश स्तर से अधिकारी व्यवस्था जांचने जालोर पहुंचे. इस दौरान कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों से बातचीत करके मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. कई जगहों पर कमी लगने पर स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.