रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर हिन्दू युवा वाहिनी और भगवा क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. वहीं ज्ञापन देकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. सामूहिक दुष्कर्म के मामले लेकर जिलेभर के लोगों में भारी रोष है.
जालोर जिले के रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर हिन्दू युवा वाहिनी और भगवा क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सीएम अशोक गहलोत के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन दिया. वहीं ज्ञापन देकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. ज्ञापन में बताया कि गत दिनों जिले के सायला क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर जिले भर में भारी आक्रोश व्याप्त है.
ज्ञापन में उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे कुकर्मी हत्यारों को जल्द से जल्द कार्रवाई कर सजा-ए-मौत दी जाए. जिससे ऐसी घटना दोबारा कोई करने की हिम्मत नहीं कर सके. इस दौरान भगवा क्रांति संगठन के अध्यक्ष तनुसिह देवड़ा व हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अर्जुनसिंह कागमाला सहित बड़ी संख्या में दोनों संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें.
पढ़ें: कलेक्टर ने ली निजी अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक, कोरोना रोकथाम को लेकर दिए निर्देश
वहीं उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाने की भी मांग की है. बता दें कि, जालोर जिले के सायला क्षेत्र के गांव में शुक्रवार 17 जुलाई को एक युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था. इसकी सूचना पर जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा : रायला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
युवती के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हिन्दू युवा वाहिनी और भगवा क्रांति संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मामले में अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.