आहोर (जालोर). जालोर के आहोर खण्ड मुख्य चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए अवैध चल रहे 2 क्लीनिक को सील कर दिया गया.
बता दें, कि चांदराई और कवराडा गांव में झोलाछाप डॉक्टर अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे थे. जिस पर चिकित्सा विभाग की टीम बीसीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र हमथानी और डाक्टर राजकुमार उज्ज्वल, डॉक्टर मुकेश गोसाई, एएओ हस्तीमल, एमआई पुखराज कुटल ने कार्रवाई कर 2 क्लीनिक को सील कर दिया.
डॉक्टर वीरेंद्र हमथानी ने बताया, कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से उनकी टीम बलॉक स्तर पर कार्रवाई कर रही है. वहीं कार्रवाई की भनक लगने पर झोलाछाप नीम हकीम क्लीनिक बन्द कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2020: उम्र को नहीं आने दिया आड़े, 97 साल की उम्र में बनी सरपंच
जिसके बाद उनके क्लीनिक को सील कर दिया गया. बता दें, कि प्रदेश में इन झोलाछाप डाक्टरों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जनता जागरुक रह सके.