जालोर. जिला मुख्यालय से तीन किमी दूर मोहन जी की प्याऊ स्थित भीलों की ढाणी में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि भीलों की ढाणी में एक विवाहिता संतु पत्नी जोराराम भील ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद सूचना देकर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को बुलाया गया. पीहर पक्ष के आने के बाद दोनों पक्ष के लोगों में गतिरोध हो गया.
पढ़ेंः जयपुरः शाहपुरा में 2 पक्षों के बीच झगड़ा, एक महिला की मौत, 6 घायल
इस दरम्यान पुलिस ने जालोर एसडीएम चम्पालाल जीनगर, नायब तहसीलदार वाहिद अली व महिला उत्पीड़न के पुलिस उप अधीक्षक कैलाश बिश्नोई को मौके पर बुलाया. अधिकारियों ने मृतका का शव फंदे से उतार कर जालोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया.
पढ़ेंः धौलपुर में बदमाशों का बोलबाला, अब ATM काटकर लूटे 8 लाख
कोतवाली थानाधिकारी बाघ सिंह ने बताया कि पीहर पक्ष के चुनाराम पुत्र सोनाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री संतु की शादी एक साल पूर्व जोराराम भील के साथ हुई थी. उसको दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. जिसके कारण संतु ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महिला उत्पीड़न उप अधीक्षक कैलाश बिश्नोई को दे दी. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतका के पति व उसके ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.