भीनमाल (जालोर). कुछ दिन पहले सामने आए हनी ट्रैप मामले में मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 27 जुलाई को भीनमाल में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने एक लड़की और लड़के को गिरफ्तार किया था. हनी ट्रैप का सरगना और बाकि लोग अभी फरार चल रहे हैं. वहीं, इस साजिश में शामिल लड़की पहले युवाओं को कॉल करके अपने जाल में फंसती थी और बाद में उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी.
पढ़ें: जालोर: पुलिस ने हनी ट्रैप का खुलासा करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक ये लोग पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने झांसे में लेते थे और फिर कॉल करके उदयपुर के महंगे होटलों में ले जाकर उनका वीडियो और तस्वीरें बना लेते थे. जिसके बाद वीडियो और तस्वीर डिलीट करने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली जाती थी. इस गिरोह ने ग्रामीण इलाकों के कई लोगों को अपने जाल में फंसा लिया था. लेकिन जब एक ग्रामीण ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में शामिल लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया.
जबकि मुख्य आरोपी के अभी तक पकड़े नहीं जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत में आए दिन हनी ट्रैप के सनसनीखेज मामले सामने आते हैं. कई बार लोग डर के मारे पुलिस में शिकायत नहीं करते हैं और इस तरह के गिरोह के झांसे में फंसते चले जाते हैं. हनीट्रैप का इस्तेमाल दूसरे देशों की खुफिया एजेंसियां दुश्मन देश की खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए उस देश के बड़े पदों पर बैठे लोगों को फंसाने में करती है. इसके लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है.