ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल और बागोड़ा उपखंड में टिड्डी दल ने एक बार फिर किया हमला - फसलों को नुकसान

जालोर के भीनमाल और बागोड़ा उपखंड के दर्जनों गांव में टिड्डियों के दल ने शनिवार को एक बार फिर हमला किया, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा. इस दौरान किसान काफी देर तक टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते रहे.

Locust Team Attack, भीनमाल जालोर न्यूज़
भीनमाल और बागोड़ा में टिड्डी दल ने फिर किया हमला
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:47 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल क्षेत्र में टिड्डी दल खेतों में लगातार हमले कर रहे हैं. इसके चलते किसानों की चिताएं बढ़ गई हैं. भीनमाल और बागोड़ा उपखंड के दर्जनों गांव में टिड्डियों के दल ने एक बार फिर हमला किया, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा.

पढ़ें: अजमेर के युवकों ने बनाया 'माय साथी ऐप'...पैनिक बटन दबाते 5 लोगों के पास पहुंचेगा सुरक्षा मैसेज

शनिवार को भीनमाल और बागोड़ा के गांवों में टिड्डियों के अचानक हमले के बाद किसान काफी देर तक उन्हें भगाने का प्रयास करते रहे. गौरतलब है कि भीनमाल और बागोड़ा में कई दिनों से टिड्डी दल बार-बार खेतों पर हमला कर रहे हैं. वहीं, कई महीनों से किसान कोरोना की मार भी झेल रहे हैं. इससे किसानों का मनोबल टूट रहा है. अब किसानों को सिर्फ अच्छी बारिश से उम्मीद है.

टिड्डी दल आने पर सटीक उपाय नहीं कर पाता प्रशासन
उचित संसाधनों के अभाव में प्रशासन टिड्डी दल के आने पर सटीक उपाय नहीं कर पाता है. क्षेत्र में प्रशासन थाली बजाकर और धुंआ करके टिड्डी दल को भगाता है. ये तरीका किसान लंबे समय से अपनाते आ रहे हैं और अधिक मात्रा में टिड्डियां होने पर ये उपाय करने पर भी बड़ी मुश्किल से टिड्डी दल जाते हैं.

भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल क्षेत्र में टिड्डी दल खेतों में लगातार हमले कर रहे हैं. इसके चलते किसानों की चिताएं बढ़ गई हैं. भीनमाल और बागोड़ा उपखंड के दर्जनों गांव में टिड्डियों के दल ने एक बार फिर हमला किया, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा.

पढ़ें: अजमेर के युवकों ने बनाया 'माय साथी ऐप'...पैनिक बटन दबाते 5 लोगों के पास पहुंचेगा सुरक्षा मैसेज

शनिवार को भीनमाल और बागोड़ा के गांवों में टिड्डियों के अचानक हमले के बाद किसान काफी देर तक उन्हें भगाने का प्रयास करते रहे. गौरतलब है कि भीनमाल और बागोड़ा में कई दिनों से टिड्डी दल बार-बार खेतों पर हमला कर रहे हैं. वहीं, कई महीनों से किसान कोरोना की मार भी झेल रहे हैं. इससे किसानों का मनोबल टूट रहा है. अब किसानों को सिर्फ अच्छी बारिश से उम्मीद है.

टिड्डी दल आने पर सटीक उपाय नहीं कर पाता प्रशासन
उचित संसाधनों के अभाव में प्रशासन टिड्डी दल के आने पर सटीक उपाय नहीं कर पाता है. क्षेत्र में प्रशासन थाली बजाकर और धुंआ करके टिड्डी दल को भगाता है. ये तरीका किसान लंबे समय से अपनाते आ रहे हैं और अधिक मात्रा में टिड्डियां होने पर ये उपाय करने पर भी बड़ी मुश्किल से टिड्डी दल जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.