रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती आजोदर गांव में एक कृषि कुंए पर बने किसान मूपाराम भील के रहवासी कच्चे छप्पर में अचानक आग लग गई. आग लगने से सोने-चांदी के गहने व सरकारी दस्तावेज सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पानी की सहायता से भीषण आग पर काबू पाया.
पढ़ें: चलती कार में आग लगने से अफरातफरी, बाल-बाल बचा चालक
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच विकास कुमार सोलंकी, पटवारी गणपत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पारसमल प्रजापत और समाजसेवी उम्मेद सिंह झाला मौके पर पहुंचे. वहीं पटवारी ने मौका रिपोर्ट तैयार कर सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दिलवाने का भरोसा दिया.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर शिविर आयोजित
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन को लेकर रानीवाड़ा तहसील के आजोदर गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर आयोजित हुआ. आजोदर ग्राम पंचायत के सरपंच विकास कुमार सोलंकी ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं उन्होंने प्रत्येक परिवार को इस योजना से जुड़ने की अपील की. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पारसमल प्रजापत, ई-मित्र संचालक उम्मेदसिंह झाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पंचायत कार्मिक उपस्थित थे.