जालोर. जिले में लगातार बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण जांच, बचाव प्रबंधन और आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगे.
उन्होंने 5 हजार बी.टी.एम. किट देने की घोषणा की. इस दौरान पटेल ने कहा कि जिले में क्वॉरेंटाइन व्यवस्था को और सुविधाजनक बनाया जाए. जिससे किसी व्यक्ति को तकलीफ नहीं हो. उन्होंने जिले के कर्फ्यूग्रस्त और कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने, जिले के प्रवासियों को जिले में लाने हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की बात कही.
पढ़ेंः पूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप
सांसद पटेल ने जिले में कोविड-19 को लेकर नागरिकों को भयमुक्त करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए सुझाव भी दिए. उन्होंने सब्जी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को मास्क की अनिवार्यता के साथ-साथ ग्लब्ज पहनने के लेकर निर्देशित करने की बात कही.
चार विधायकों ने चार हजार बीटीएम किट देने की घोषणा की
जिले के बैठक में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी और आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने एक-एक हजार बीटीएम किट जिला प्रशासन देने की घोषणा की.
इस दौरान विधायकों ने राशन डीलर्स पर प्रभावी निगरानी रखने, गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने, दुकानों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने, कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग, सर्वे, सैम्पलिंग कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया.
इस दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक, एडीएम सी.एल.गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल और जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.