ETV Bharat / state

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने की राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात - जनरल वीके सिंह

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में केंद्रीय सड़क निधि से सड़कों का निमार्ण करने की मांग रखी.

devji patel meets vk singh,  vk singh
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने की राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:06 PM IST

रानीवाड़ा ‌(जालोर). जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में केंद्रीय सड़क निधि से सड़कों का निमार्ण करने की मांग रखी.

पढ़ें: बांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वर्ष 2015-16 एवं 2017-18 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण कई सड़कें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके चलते क्षेत्र में दिनोंदिन सड़क हादसों में वृद्धि हो रही हैं. सांसद देवजी पटेल ने राज्यमंत्री वीके सिंह से भीनमाल पुनासा से मीठीबेरी, सांचोर-रानीवाड़ा-मंडार रोड, जालोर-भीनमाल-रानीवाड़ा, माउंटआबू से आबूरोड, सिरोही कालद्री से रामसीन रोड, नरसाना से डुगरी वाया झाब सिवाड़ा चितलवाना होथीगांव दुठवा, आहोर पाली मोकलसार रोड, सायला बागोडा रोड, भीनमाल से सरवाणा वाया करडा सांचैर डभाल बीछावाडी, भीनमाल नरसाणा से डूंगरी डिफेंस रोड गांधव सड़क का निर्माण करवाने की मांग रखी.

कांग्रेस नेता उम सिंह राठौड़ ने मोहिवाड़ा गांव में की जनसुनवाई

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम सिंह राठौड़ ने मोहिवाड़ा गांव में जनसुनवाई की.‌ इस दौरान उन्होंने‌ ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, पेंशन जैसी विभिन्न समस्याओं को भी सुना तथा उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिया तथा कुछ समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर उचित समाधान करने को कहा.

रानीवाड़ा ‌(जालोर). जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में केंद्रीय सड़क निधि से सड़कों का निमार्ण करने की मांग रखी.

पढ़ें: बांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वर्ष 2015-16 एवं 2017-18 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण कई सड़कें पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके चलते क्षेत्र में दिनोंदिन सड़क हादसों में वृद्धि हो रही हैं. सांसद देवजी पटेल ने राज्यमंत्री वीके सिंह से भीनमाल पुनासा से मीठीबेरी, सांचोर-रानीवाड़ा-मंडार रोड, जालोर-भीनमाल-रानीवाड़ा, माउंटआबू से आबूरोड, सिरोही कालद्री से रामसीन रोड, नरसाना से डुगरी वाया झाब सिवाड़ा चितलवाना होथीगांव दुठवा, आहोर पाली मोकलसार रोड, सायला बागोडा रोड, भीनमाल से सरवाणा वाया करडा सांचैर डभाल बीछावाडी, भीनमाल नरसाणा से डूंगरी डिफेंस रोड गांधव सड़क का निर्माण करवाने की मांग रखी.

कांग्रेस नेता उम सिंह राठौड़ ने मोहिवाड़ा गांव में की जनसुनवाई

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम सिंह राठौड़ ने मोहिवाड़ा गांव में जनसुनवाई की.‌ इस दौरान उन्होंने‌ ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, पेंशन जैसी विभिन्न समस्याओं को भी सुना तथा उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिया तथा कुछ समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर उचित समाधान करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.