जालोर. सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे संख्या 68 में जाम की लगा रहा. माखुपुरा के पास महादेव होटल के पास दो बस संचालकों मे यात्रियों को लेकर आपस मे तीखी नोक-झोंक इस कदर हूई कि दोनों ने अपनी बसों को हाईवे के बीचों-बीच खड़ी कर झगड़ा करने लग गए.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल
हालत ऐसे बने की हाइवे पर लम्बा जाम लग गया. बस संचालकों ने एक दूसरे को गाली गलौच ओर हाथापाई करने लग गए जिससे यात्रियों मे भय का माहौल बन गया. दोनों बसों से यात्री नीचे उतर कर एक तरफ खड़े हो गए. मामले की सूचना जब सांचौर पुलिस मिली तो मौके पर पहुंची और समझाईश कर हाईवे को सुचारू किया.