ETV Bharat / state

जालोर: NH-68 में दो निजी बस संचालकों के आपसी झगड़े से लगा रहा घंटों जाम - निजी बस संचालकों के आपसी झगड़े

जालोर के सांचौर शहर NH-68 पर निजी बस संचालकों की आपसी नोक-झोक की वजह से घंटों जाम लगा रहा. मौके पर स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को शांत करा हाइवे से जाम हटाया गया.

Private bus operators, NH-68 में दो निजी बस
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 3:13 AM IST

जालोर. सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे संख्या 68 में जाम की लगा रहा. माखुपुरा के पास महादेव होटल के पास दो बस संचालकों मे यात्रियों को लेकर आपस मे तीखी नोक-झोंक इस कदर हूई कि दोनों ने अपनी बसों को हाईवे के बीचों-बीच खड़ी कर झगड़ा करने लग गए.

दो निजी बस संचालकों के आपसी झगड़े से लगा रहा घंटों जाम.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

हालत ऐसे बने की हाइवे पर लम्बा जाम लग गया. बस संचालकों ने एक दूसरे को गाली गलौच ओर हाथापाई करने लग गए जिससे यात्रियों मे भय का माहौल बन गया. दोनों बसों से यात्री नीचे उतर कर एक तरफ खड़े हो गए. मामले की सूचना जब सांचौर पुलिस मिली तो मौके पर पहुंची और समझाईश कर हाईवे को सुचारू किया.

जालोर. सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे संख्या 68 में जाम की लगा रहा. माखुपुरा के पास महादेव होटल के पास दो बस संचालकों मे यात्रियों को लेकर आपस मे तीखी नोक-झोंक इस कदर हूई कि दोनों ने अपनी बसों को हाईवे के बीचों-बीच खड़ी कर झगड़ा करने लग गए.

दो निजी बस संचालकों के आपसी झगड़े से लगा रहा घंटों जाम.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

हालत ऐसे बने की हाइवे पर लम्बा जाम लग गया. बस संचालकों ने एक दूसरे को गाली गलौच ओर हाथापाई करने लग गए जिससे यात्रियों मे भय का माहौल बन गया. दोनों बसों से यात्री नीचे उतर कर एक तरफ खड़े हो गए. मामले की सूचना जब सांचौर पुलिस मिली तो मौके पर पहुंची और समझाईश कर हाईवे को सुचारू किया.

Intro:जालोर के सांचौर शहर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे संख्या 68 पर निजी बसों संचालकों की आपस मे हाथापाई की वजह से आधे घंटे तक हाइवे पर लम्बा जाम लग गया ।

जी हा हम बात कर रहे है सांचौर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे संख्या 68 की जिसपर माखुपुरा के पास महादेव होटल के पास दो बस संचालकों मे यात्रियों को लेकर आपस मे तीखी नोकझोंक इस कदर हूई कि दोनों ने अपनी बसों को हाईवे के बीचों बीच खड़ी कर झगड़ा करने लग गए जिससे हाइवे पर लम्बा जाम लग गया । बस संचालकों ने एक दूसरे को गाली गलौच ओर हाथापाई करने लग गए जिससे यात्रियों मे भय का माहौल बन गया दोनों बसों से यात्री नीचे उतर कर एक तरफ खड़े हो गए । झगड़े की सूचना के बाद सांचौर पुलिस मौके पर आई ओर समझाईस कर हाईवे को सुचारू कियाBody:जालोर के सांचौर शहर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे संख्या 68 पर निजी बसों संचालकों की आपस मे हाथापाई की वजह से आधे घंटे तक हाइवे पर लम्बा जाम लग गया ।

जी हा हम बात कर रहे है सांचौर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे संख्या 68 की जिसपर माखुपुरा के पास महादेव होटल के पास दो बस संचालकों मे यात्रियों को लेकर आपस मे तीखी नोकझोंक इस कदर हूई कि दोनों ने अपनी बसों को हाईवे के बीचों बीच खड़ी कर झगड़ा करने लग गए जिससे हाइवे पर लम्बा जाम लग गया । बस संचालकों ने एक दूसरे को गाली गलौच ओर हाथापाई करने लग गए जिससे यात्रियों मे भय का माहौल बन गया दोनों बसों से यात्री नीचे उतर कर एक तरफ खड़े हो गए । झगड़े की सूचना के बाद सांचौर पुलिस मौके पर आई ओर समझाईस कर हाईवे को सुचारू कियाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.