ETV Bharat / state

जालोरः अवैध बजरी खनन रोकने गए पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - जालोर पुलिस

जालोर में बजरी माफियाओं ने शुक्रवार को पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश में जारी है.

jalore news rajasthan news
जालोर पुलिस ने दो खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:28 PM IST

जालोर. पुलिस को खुलेआम चुनोती देते हुए बजरी माफियाओं ने शुक्रवार को पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जगह-जगह दबिश देकर शनिवार को मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश में जारी है.

जालोर पुलिस ने दो खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि, 18 सितंबर को जिला मुख्यालय के नजदीक जवाई नदी क्षेत्र में बजरी की अवैध खनन को रोकने गए दो पुलिसकर्मियों पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया था. जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिहं के निर्देशन में औक वृताधिकारी वृत जालोर जयदेव सियाग, कोतवाली थानाप्रभारी बाघ सिंह के नेतृत्व में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रतनसिंह उम्र 30 साल निवासी बालवाडा और नारायणलाल उम्र 20 साल निवासी पहाड़पुरा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः रानीवाड़ा में बेसहारा पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका रोग का संक्रमण

एसपी श्याम सिंह ने कहा कि, मुख्य आरोपी रतनसिंह पहले भी हत्या और लूट के मामले में जेल में रह चुका है. उसके खिलाफ थाने में पहले से ही दो मामले दर्ज हैं. ऐसे में पूछताछ के दौरान कई और मामलों का भी खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जालोर. पुलिस को खुलेआम चुनोती देते हुए बजरी माफियाओं ने शुक्रवार को पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जगह-जगह दबिश देकर शनिवार को मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश में जारी है.

जालोर पुलिस ने दो खनन माफियाओं को किया गिरफ्तार

एसपी श्याम सिंह ने बताया कि, 18 सितंबर को जिला मुख्यालय के नजदीक जवाई नदी क्षेत्र में बजरी की अवैध खनन को रोकने गए दो पुलिसकर्मियों पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया था. जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिहं के निर्देशन में औक वृताधिकारी वृत जालोर जयदेव सियाग, कोतवाली थानाप्रभारी बाघ सिंह के नेतृत्व में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रतनसिंह उम्र 30 साल निवासी बालवाडा और नारायणलाल उम्र 20 साल निवासी पहाड़पुरा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः रानीवाड़ा में बेसहारा पशुओं में तेजी से फैल रहा खुरपका रोग का संक्रमण

एसपी श्याम सिंह ने कहा कि, मुख्य आरोपी रतनसिंह पहले भी हत्या और लूट के मामले में जेल में रह चुका है. उसके खिलाफ थाने में पहले से ही दो मामले दर्ज हैं. ऐसे में पूछताछ के दौरान कई और मामलों का भी खुलासा हो सकता है. वहीं पुलिस पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.