भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस के देशव्यापी लॉकडाउन के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में जालोर सहित राजस्थान के बड़ी संख्या में प्रवासी अटके हुए हैं. जो लंबे समय से राजस्थान अपने-अपने घर लौटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर निम्न स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक राजनेताओं की राजनीति चरम पर दिखाई दे रही हैं.
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सांचौर के विधायक सुखराम बिश्नोई पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने जाति विशेष लोगों को दो बसों के माध्यम से आंध्र प्रदेश की से रवाना किया है, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से सीधा मंत्री सुखराम बिश्नोई पर निशाना साधा है. साथ ही ट्वीट में कहा कि इसे समय में भी राजनीति, क्षेत्रवाद, जातिवाद.
पढ़ेंः कोरोना का खतरा टला तो 3 जून से RU की परीक्षाएं, 7 दिन पहले आएगा Time Table
जोगेश्वर गर्ग ने उठाये कई सवाल
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर सुखराम बिश्नोई पर स्वयं के लोगों को गोपनीय सूचना देकर लाने के मामले में सीधा निशाना साधा है. उसके बाद एक जालोर विधायक की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने मंत्री के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दक्षिण से इन दोनों के अलावा और कितने बसे रवाना हुई है, निजी वाहन से कौन आया है, कैसे परमिशन मिल रही है, इस तरह के कई सवाल उठाए हैं.
देश के विभिन्न राज्यों में हजारों की संख्या में अटके हुए प्रवासी-
देश के विभिन्न राज्यों में हजारों की संख्या में लॉकडाउन के कारण प्रवासी लंबे समय से अटके हुए हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, चेन्नई, कर्नाटका, बेंगलुरु सहित कई राज्यों में राजस्थान के हजारों प्रवासी अभी भी अटके हुए हैं. जो लंबे समय से सरकार से अपने घर लौटने की मांग कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बार-बार व्यवस्था करने की बात की जा रही है, जिसका लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे है.