ETV Bharat / state

जालोर: सांचौर में बदमाशों ने सरवाना पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, थानाधिकारी और हेड कांस्टेबल घायल

जालोर के सांचौर में नाकाबंदी के दौरान अज्ञात बदमाशों ने सरवाना पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. जिससे थानाधिकारी अमर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रह्लाद राम घायल हो गए. फिलहाल इनका इलाज जारी है.

Jalore news, Sanchore police, जालोर समाचार, पुलिस की गाड़ी
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:07 AM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर में नाकाबंदी के दौरान अज्ञात बदमाशों ने सरवाना पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. जिससे थानाधिकारी अमर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रह्लाद राम घायल हो गए. इसके बाद दोनों को सांचौर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जालोर पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टॉक निजी अस्पताल पहूंचे, जहां घायल सीआई और हेंड कांस्टेबल को की स्थिति की जानकारी ली.

सांचौर के सरवाना पुलिस की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार सरवाना थानाधिकारी अमर सिंह को चितलवाना थानाप्रभारी पब्बाराम ने फोन पर सूचना दी कि चितलवाना से सरवाना थाना क्षेत्र की तरफ दो अज्ञात लग्जरी गाड़ी आ रही है, जिसमें डोडा पोस्त होने की संभावना है. चितलवाना पुलिस भी उक्त दोनों लग्जरी गाड़ियों का पीछा कर रही है.

यह भी पढ़ें- रानीवाड़ा SDM ने राजनीतिक दबाव में आकर 82 BLO को हटाया : विधायक देवल

सूचना मिलने पर सरवाना थानाधिकारी अमर सिंह ने दो अलग-अलग टीम बनाकर सूथड़ी पावटा खासरवी के पास नाकाबंदी करवाई. वहीं नाकाबंदी पर स्वयं थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ खड़े रहे. इतने मे पावटा की तरफ से दो गाड़ियां आती दिखाई दी. इस दौरान सरवाना थानाधिकारी द्वारा नाकाबंदी में सरवाना थाना की जीप और जालोर पुलिस की बस खड़ा कर दी गई थी. जिसके कारण बदमाशों को भागने की जगह नहीं मिली और पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. जिसमे पुलिस के जवान घायल हो गए.

सांचौर (जालोर). सांचौर में नाकाबंदी के दौरान अज्ञात बदमाशों ने सरवाना पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. जिससे थानाधिकारी अमर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रह्लाद राम घायल हो गए. इसके बाद दोनों को सांचौर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जालोर पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टॉक निजी अस्पताल पहूंचे, जहां घायल सीआई और हेंड कांस्टेबल को की स्थिति की जानकारी ली.

सांचौर के सरवाना पुलिस की गाड़ी को बदमाशों ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार सरवाना थानाधिकारी अमर सिंह को चितलवाना थानाप्रभारी पब्बाराम ने फोन पर सूचना दी कि चितलवाना से सरवाना थाना क्षेत्र की तरफ दो अज्ञात लग्जरी गाड़ी आ रही है, जिसमें डोडा पोस्त होने की संभावना है. चितलवाना पुलिस भी उक्त दोनों लग्जरी गाड़ियों का पीछा कर रही है.

यह भी पढ़ें- रानीवाड़ा SDM ने राजनीतिक दबाव में आकर 82 BLO को हटाया : विधायक देवल

सूचना मिलने पर सरवाना थानाधिकारी अमर सिंह ने दो अलग-अलग टीम बनाकर सूथड़ी पावटा खासरवी के पास नाकाबंदी करवाई. वहीं नाकाबंदी पर स्वयं थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ खड़े रहे. इतने मे पावटा की तरफ से दो गाड़ियां आती दिखाई दी. इस दौरान सरवाना थानाधिकारी द्वारा नाकाबंदी में सरवाना थाना की जीप और जालोर पुलिस की बस खड़ा कर दी गई थी. जिसके कारण बदमाशों को भागने की जगह नहीं मिली और पुलिस की जीप को टक्कर मार दी. जिसमे पुलिस के जवान घायल हो गए.

Intro:जालोर के सरवाना पुलिस पर अज्ञात बदमाशों ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस थाना सरवाना की सरकारी जीप को टक्कर मार दी जिससे थानाधिकारी अमरसिंह व हैंड कांस्टेबल प्रहलादराम घायल हो गए । दोनों का ईलाज सांचौर के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है वहीं घटना की जानकारी मिलतें ही जालोर पुलिस कप्तान हिम्मत अभिलाष टाॅक निजी अस्पताल पहूंचे जहां घायल सीआई व मुंशी को कुशलक्षेम पूछीBody:सांचौर के सरवाना पुलिस पुलिस पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी की टक्कर मारने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवाना थानाधिकारी अमरसिंह को चितलवाना थानाप्रभारी पब्बाराम ने फोन पर सूचना दी कि चितलवाना से सरवाना थाना क्षेत्र की तरफ दो अज्ञात लग्जरी गाड़ी आ रही है जिसमें डोडा पोस्त होने की संभावना है चितलवाना पुलिस भी उक्त दोनों लग्जरी गाड़ीयो का पीछा कर रही है सूचना पर सरवाना थानाधिकारी अमरसिंह ने दो अलग अलग टीम गठित कर सूथड़ी पावटा खासरवी के पास नाकाबंदी करवाई वहीं एक नाकाबंदी पर स्वयं थानाधिकारी मय टीम के खड़े थे इतने मे पावटा की तरफ से दो गाड़ीयां आती दिखाई थी इस दौरान सरवाना थानाधिकारी द्वारा नाकाबंदी मे सरवाना थाना की सरकारी जीप ओर जालोर पुलिस बस को खड़ा कर रखा था जिस पर बदमाशों को भागने की जगह नही मिलने पर सरकारी जीप को टक्कर मार दी ओर टक्कर भी इतनी भीषण थी कि सरवाना थाना कि जीप की पास के खेत में घूसा दिया जिससे थानाधिकारी अमरसिंह व हैंड कांस्टेबल प्रहलादराम को चोटें आई ।दोनो को सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका ईलाज जारी है
*सूचना पर एसपी पहूंचे सांचौर*
घटना कि सूचना के बाद जालोर पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाॅक सांचौर के निजी बी लाल अस्पताल में पहूंचे जहां घायल थानाधिकारी व हैंड कांस्टेबल से कुशलक्षेम पूछी

*बदमाशों का पीछा कर रही है पुलिस*
सांचौर पुलिस व चितलवाना पुलिस लगातार दोनों लग्जरी गाड़ीयो का पीछा कर रही है सूत्रों के मुताबिक एक लग्जरी गाड़ी बाड़मेर सीमा मे घूस चूकी है
*एसपी थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस*
पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाॅक लगातार इस मामले की फीडबैक ले रहे है वही स्वयं पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाॅक अस्पताल में भर्ती थानाधिकारी के पास रूके हूआ है वहीं थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर पुरे मामले में अपना बयान देंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.