जालोर. जिले में आगामी दिनों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्मिकों को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों में ईवीएम का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. उन्होंने कार्मिकों से कहा कि तय समय पर सभी कार्य पूरे करें, ताकि चुनावों में कोई परेशानी नहीं आए.
जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने सबसे पहले वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर पहुंचे. वहां ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के तहत मतदान के बाद ईवीएम के संग्रहण के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार में वार्डों के पुनः सीमांकन को दुरुस्त किया जाएगा, फिर 2 नहीं एक नगर निगम होगाः भाजपा
साथ निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल, जालोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, सायला उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.