ETV Bharat / state

जालोर: जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दंपति सहित पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किये - District Collector visits Pipleshwar Mahadev jalore

जालोर में पीपलेश्वर महादेव मठ में रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा.

District Collector visits Pipleshwar Mahadev with spouse jalore , Superintendent of Police visits Pipleshwar Mahadev with spouse jalore, Pipleshwar Mahadev jalore
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:03 PM IST

जालोर. जालोर के निकटवर्ती बासवाड़ा में पीपलेश्वर महादेव मठ में रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. भक्तों का सुबह से लेकर शाम तक दर्शन के लिए आवागमन जारी रहा.

क्षेत्र के आसपास के गांवो के लोगों ने पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किए और श्रद्धालुओं ने भगवान से खुशहाली की मन्नतें मांगी. वहीं शाम को जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व एस पी अभिलाष टांक ने भी पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किये और महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें जिला कलेक्टर महेंद्र व उनकी पत्नी, एस पी अभिलांश टांक व उनकी पत्नी और आहोर क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने साफ़ा और चादर ओढ़ाकर सम्मान किया. समारोह में जिला कलेक्टर ने संबोधित कर बताया की गुरु के बिना ज्ञान असंभव है और पूछा की भगवान की मां का नाम क्या है? किसी सरल व्यक्ति व संत ने बताया कि आस्था और श्रद्धा ही भगवान की मां का नाम है व उसके बिना भगवान अधूरे हैं.

दंपति सहित पिपलेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक

पढ़ें : प्रदेश में भू-जल स्तर बढ़ाने में मददगार होगा मनरेगाः सचिन पायलट

महंत स्वामी रणछोड़ भारती, जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व उनकी धर्मपत्नी, पुलिस अधीक्षक अभिलाष टांक और उनकी धर्मपत्नी, डीवाईएसपी जयदेव सिहाग, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार हीरसिंह चारण, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, थानाधिकारी भगाराम मीणा, अनिल शर्मा, हेमाराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, घनश्यामसिंह महेशपुरा, किरण जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, रमेश दवे, मंसाराम माली मणादार,कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, आमसिंह परिहार, शोगाराम देवासी, कानाराम देवासी, डूंगर सिंह मांगलिया, भीमाराम वागोतरा, भंवरसिंह राजपुरोहित गुडाबालोतान, जेठूसिंह मांगलिया, यातायात व्यवस्था के हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, इंदर सिंह व अन्य पुलिस जाब्ता को कलक्टर द्वारा साफा पहनाया गया और भक्तों का मेला भी लगा हुआ था.

जालोर. जालोर के निकटवर्ती बासवाड़ा में पीपलेश्वर महादेव मठ में रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. भक्तों का सुबह से लेकर शाम तक दर्शन के लिए आवागमन जारी रहा.

क्षेत्र के आसपास के गांवो के लोगों ने पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किए और श्रद्धालुओं ने भगवान से खुशहाली की मन्नतें मांगी. वहीं शाम को जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व एस पी अभिलाष टांक ने भी पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किये और महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें जिला कलेक्टर महेंद्र व उनकी पत्नी, एस पी अभिलांश टांक व उनकी पत्नी और आहोर क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने साफ़ा और चादर ओढ़ाकर सम्मान किया. समारोह में जिला कलेक्टर ने संबोधित कर बताया की गुरु के बिना ज्ञान असंभव है और पूछा की भगवान की मां का नाम क्या है? किसी सरल व्यक्ति व संत ने बताया कि आस्था और श्रद्धा ही भगवान की मां का नाम है व उसके बिना भगवान अधूरे हैं.

दंपति सहित पिपलेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक

पढ़ें : प्रदेश में भू-जल स्तर बढ़ाने में मददगार होगा मनरेगाः सचिन पायलट

महंत स्वामी रणछोड़ भारती, जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व उनकी धर्मपत्नी, पुलिस अधीक्षक अभिलाष टांक और उनकी धर्मपत्नी, डीवाईएसपी जयदेव सिहाग, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार हीरसिंह चारण, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, थानाधिकारी भगाराम मीणा, अनिल शर्मा, हेमाराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, घनश्यामसिंह महेशपुरा, किरण जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, रमेश दवे, मंसाराम माली मणादार,कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, आमसिंह परिहार, शोगाराम देवासी, कानाराम देवासी, डूंगर सिंह मांगलिया, भीमाराम वागोतरा, भंवरसिंह राजपुरोहित गुडाबालोतान, जेठूसिंह मांगलिया, यातायात व्यवस्था के हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, इंदर सिंह व अन्य पुलिस जाब्ता को कलक्टर द्वारा साफा पहनाया गया और भक्तों का मेला भी लगा हुआ था.

Intro:जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक दंपति ने किए पिपलेश्वर महादेव के दर्शन , महंत रणछोड़ भारती के समारोह में की शिरकत।

आहोर । के निकटवर्ती भैसवाड़ा में पीपलेश्वर महादेव मठ में रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा । भक्तों का सुबह से लेकर शाम तक दर्शन के लिए आवागमन शुरू रहा । क्षेत्र के आसपास कि गांवो के लोगो ने पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किए।और श्रद्धालुओं ने भगवान से खुशहाली की मन्नत मांगी।वही शाम को जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व एस पी अभिलाष टांक ने भी पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किये और महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला कलेक्टर महेंद्र व पत्नी और एस पी अभिलांश टांक व साथ मे उनकी पत्नी और आहोर क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साफ़ा और चादर ओढ़ाकर समान किया गया । समारोह में जिला कलेक्टर ने संबोधित कर बताया की गुरु के बिना ज्ञान असंभव है और भगवान की मां का नाम क्या है? किसी सरल व व्यक्ति के संत ने बताया कि आस्था और श्रद्धा ही भगवान की मां का नाम है ।उसके बिना भगवान अधूरे जहां ज्ञान की सीमा खत्म होती है ।वहां भक्ति की सिमा शुरू होती है भक्ति की शक्ति को आज तक विज्ञान भी समझ नहीं पाया , पंगु से पंगू व्यक्ति भी पर्वत लांग जाता है यह होती है भक्ति । रणछोड़ भारती जी के बारे में बताया कि सरल सहज निसंकोच सादर व्यक्तित्व के धनी गुरु का पता नहीं मैं किस तरह कैसे इस ओर खिंचा चला आता हूं। मैं परसों लेटा मठ भी गया था ।और आज यहां पर भी आया हूं यह सब गुरु की कृपा है और जो यहां पर भैसवाड़ा में कार्यक्रम हुआ है ।यह संभव भी नहीं था ,लेकिन जिस प्रकार से मैं भक्तों को देखकर इतना अभिभूत हुआ हूं मुझे प्रसन्नता हुई है। मारवाड़ी में एक कहावत हैं की " "माया महादेव री " वह वाली कहावत यहां सिद्ध होती है यहां सब कुछ आप तक ही रह जाता है और गुरुवर दोनों हाथों से लूटा भी रहे हैं। गुरुवर इतनी उम्र में भी भागदौड़ इतनी करते हैं कि मैंने भी तो वह पहले सुना था कि गुरु एक कुर्सी पर बैठते हैं जो भी आता है उनके हाथ नमन पैर छूता है लेकिन यहा गुरु ऐसे हैं कि बैठे भी नहीं रहते हैं स्वयं इस उम्र में काम करते हैं और हमें इनके स्नेह में आनंद मिलता है और मुझे मौका मिला है यहां पर आने से धन्य हुआ हूं ।कि यहां पर मैं गुरु के चरणों में आ पाया और आप भी मैं गांव वालों को विनती कर कहता हूं कि आप यहां पर स्कूल खुलवाए हॉस्पिटल खुलवाए और भी कई सुविधाएं करवाए विकलांगों के लिए सुविधा के लिए भी आमजन के लिए फायदेमंद है और आप के लिए आगे आए और पेड़ पौधे लगाएं।महंत स्वामी रणछोड़ भारती, जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व उनकी धर्मपत्नी, पुलिस अधीक्षक अभिलाष टांक और उनकी धर्मपत्नी, डीवाईएसपी जयदेव सिहाग, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार हीरसिंह चारण, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, थानाधिकारी भगाराम मीणा, अनिल शर्मा, हेमाराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, घनश्यामसिंह महेशपुरा, किरण जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, रमेश दवे, मंसाराम माली मणादार,कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, आमसिंह परिहार, शोगाराम देवासी, कानाराम देवासी, डूंगर सिंह मांगलिया, भीमाराम वागोतरा, भंवरसिंह राजपुरोहित गुडाबालोतान, जेठूसिंह मांगलिया, यातायात व्यवस्था के हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, इंदर सिंह व अन्य पुलिस जाब्ता को कलक्टर द्वारा साफा पहनाया गया और भक्तों का मेला लगा हुआ थाBody:जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक दंपति ने किए पिपलेश्वर महादेव के दर्शन , महंत रणछोड़ भारती के समारोह में की शिरकत।

आहोर । के निकटवर्ती भैसवाड़ा में पीपलेश्वर महादेव मठ में रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा । भक्तों का सुबह से लेकर शाम तक दर्शन के लिए आवागमन शुरू रहा । क्षेत्र के आसपास कि गांवो के लोगो ने पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किए।और श्रद्धालुओं ने भगवान से खुशहाली की मन्नत मांगी।वही शाम को जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व एस पी अभिलाष टांक ने भी पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किये और महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला कलेक्टर महेंद्र व पत्नी और एस पी अभिलांश टांक व साथ मे उनकी पत्नी और आहोर क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साफ़ा और चादर ओढ़ाकर समान किया गया । समारोह में जिला कलेक्टर ने संबोधित कर बताया की गुरु के बिना ज्ञान असंभव है और भगवान की मां का नाम क्या है? किसी सरल व व्यक्ति के संत ने बताया कि आस्था और श्रद्धा ही भगवान की मां का नाम है ।उसके बिना भगवान अधूरे जहां ज्ञान की सीमा खत्म होती है ।वहां भक्ति की सिमा शुरू होती है भक्ति की शक्ति को आज तक विज्ञान भी समझ नहीं पाया , पंगु से पंगू व्यक्ति भी पर्वत लांग जाता है यह होती है भक्ति । रणछोड़ भारती जी के बारे में बताया कि सरल सहज निसंकोच सादर व्यक्तित्व के धनी गुरु का पता नहीं मैं किस तरह कैसे इस ओर खिंचा चला आता हूं। मैं परसों लेटा मठ भी गया था ।और आज यहां पर भी आया हूं यह सब गुरु की कृपा है और जो यहां पर भैसवाड़ा में कार्यक्रम हुआ है ।यह संभव भी नहीं था ,लेकिन जिस प्रकार से मैं भक्तों को देखकर इतना अभिभूत हुआ हूं मुझे प्रसन्नता हुई है। मारवाड़ी में एक कहावत हैं की " "माया महादेव री " वह वाली कहावत यहां सिद्ध होती है यहां सब कुछ आप तक ही रह जाता है और गुरुवर दोनों हाथों से लूटा भी रहे हैं। गुरुवर इतनी उम्र में भी भागदौड़ इतनी करते हैं कि मैंने भी तो वह पहले सुना था कि गुरु एक कुर्सी पर बैठते हैं जो भी आता है उनके हाथ नमन पैर छूता है लेकिन यहा गुरु ऐसे हैं कि बैठे भी नहीं रहते हैं स्वयं इस उम्र में काम करते हैं और हमें इनके स्नेह में आनंद मिलता है और मुझे मौका मिला है यहां पर आने से धन्य हुआ हूं ।कि यहां पर मैं गुरु के चरणों में आ पाया और आप भी मैं गांव वालों को विनती कर कहता हूं कि आप यहां पर स्कूल खुलवाए हॉस्पिटल खुलवाए और भी कई सुविधाएं करवाए विकलांगों के लिए सुविधा के लिए भी आमजन के लिए फायदेमंद है और आप के लिए आगे आए और पेड़ पौधे लगाएं।महंत स्वामी रणछोड़ भारती, जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व उनकी धर्मपत्नी, पुलिस अधीक्षक अभिलाष टांक और उनकी धर्मपत्नी, डीवाईएसपी जयदेव सिहाग, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार हीरसिंह चारण, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, थानाधिकारी भगाराम मीणा, अनिल शर्मा, हेमाराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, घनश्यामसिंह महेशपुरा, किरण जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, रमेश दवे, मंसाराम माली मणादार,कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, आमसिंह परिहार, शोगाराम देवासी, कानाराम देवासी, डूंगर सिंह मांगलिया, भीमाराम वागोतरा, भंवरसिंह राजपुरोहित गुडाबालोतान, जेठूसिंह मांगलिया, यातायात व्यवस्था के हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, इंदर सिंह व अन्य पुलिस जाब्ता को कलक्टर द्वारा साफा पहनाया गया और भक्तों का मेला लगा हुआ थाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.