जालोर. जालोर के निकटवर्ती बासवाड़ा में पीपलेश्वर महादेव मठ में रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. भक्तों का सुबह से लेकर शाम तक दर्शन के लिए आवागमन जारी रहा.
क्षेत्र के आसपास के गांवो के लोगों ने पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किए और श्रद्धालुओं ने भगवान से खुशहाली की मन्नतें मांगी. वहीं शाम को जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व एस पी अभिलाष टांक ने भी पिपलेश्वर महादेव के दर्शन किये और महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें जिला कलेक्टर महेंद्र व उनकी पत्नी, एस पी अभिलांश टांक व उनकी पत्नी और आहोर क्षेत्र के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने साफ़ा और चादर ओढ़ाकर सम्मान किया. समारोह में जिला कलेक्टर ने संबोधित कर बताया की गुरु के बिना ज्ञान असंभव है और पूछा की भगवान की मां का नाम क्या है? किसी सरल व्यक्ति व संत ने बताया कि आस्था और श्रद्धा ही भगवान की मां का नाम है व उसके बिना भगवान अधूरे हैं.
पढ़ें : प्रदेश में भू-जल स्तर बढ़ाने में मददगार होगा मनरेगाः सचिन पायलट
महंत स्वामी रणछोड़ भारती, जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी व उनकी धर्मपत्नी, पुलिस अधीक्षक अभिलाष टांक और उनकी धर्मपत्नी, डीवाईएसपी जयदेव सिहाग, उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार हीरसिंह चारण, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, थानाधिकारी भगाराम मीणा, अनिल शर्मा, हेमाराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, घनश्यामसिंह महेशपुरा, किरण जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत, रमेश दवे, मंसाराम माली मणादार,कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, आमसिंह परिहार, शोगाराम देवासी, कानाराम देवासी, डूंगर सिंह मांगलिया, भीमाराम वागोतरा, भंवरसिंह राजपुरोहित गुडाबालोतान, जेठूसिंह मांगलिया, यातायात व्यवस्था के हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, इंदर सिंह व अन्य पुलिस जाब्ता को कलक्टर द्वारा साफा पहनाया गया और भक्तों का मेला भी लगा हुआ था.