भीनमाल (जालोर). कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिप्टी सीएम सचिन पायलट से बात की. इस दौरान डॉ. सिंह ने जिले में कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश और संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों और कांग्रेस जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान पायलट ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलों में किए जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया. पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं सुरक्षित रखते हुए कांग्रेसजनों और जनसहभागियों के साथ लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने में जुटे रहें.
यह भी पढ़ें- COVID-19: उदयपुर के इस गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की सदियों पुरानी परंपरा
वहीं जिलाध्यक्ष डॉ समरजीत सिह ने कहा कि जालोर में सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इस विकट परिस्थितियों में लोंगो को संभाल रहे हैं. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में राशन साम्रगी और खाने के पैकेट और मास्क के साथ सैनिटाइजर का वितरण कार्य चल रहा है. जिसमें जिले के विधायक, पूर्व विधायकगण , लोकसभा प्रत्याशीगण, विधायक प्रत्याशी गण , नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, प्रधान, पूर्व प्रधान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षगण, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षगण, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीगण, पार्षदगण और सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों द्वारा चल रहे राहत कार्यों की जानकारी ससचिन पायलट को दी गई है.
डॉ. सिंह ने बताया कि उन्होंने जिले के बाहर रह रहे प्रवासियों के विभिन्न मुद्दे और कठिनाइयों को पीसीसी चीफ के समक्ष रखा है. वहीं पायलट ने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवासियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और विभिन्न प्रदेशों की सरकार से संपर्क कर निवारण का प्रयास करेंगे. इसी क्रम में सरकार ने विभिन्न प्रदेशों के लिए अधिकारियों के हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किए हैं. अगर प्रवासियों को कोई भी समस्या हो तो इस नम्बरो पर बता सकते हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करवाया जा सकात है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लाने के लिए झांसी से रवाना हुई 100 बसें पहुंची कोटा
वहीं जिले में काश्तकारों की चना और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आगामी एक मई से खरीद की व्यवस्थायें शुरू की जाएंगी. इसके लिए जालोर, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर क्षेत्र में 48 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को चिंहित किया गया है, जिसको लेकर भी चर्चा हुई है.