जालोर. जिला मुख्यालय पर हर साल बारिश के मौसम में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी एकत्रित हो जाता है. इससे शहरवासियों को काफी परेशान होना पड़ता है. ऐसे में इस बार नगर परिषद ने बारिश के मौसम के शुरुआत से पहले ही योजना बनाकर कार्य शुरू कर दिया है.
नगर परिषद ने बारिश के मौसम की शुरुआत से पहले सफाई अभियान चलाया है. इस दौरान शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों की सफाई करवाई जा रही है.
पढ़ें: कर्ज वसूली से परेशान किसान ने की आत्महत्या, बैंक प्रबंधक पर मामला दर्ज
नगर परिषद के सफाई निरीक्षक महावीर धारू ने बताया कि बुधवार को शहर के करीब डेढ़ किलमीटर लंबे मुख्य नाले की नाले की सफाई कराई गई. नाले की वन विभाग के ऑफिस से भीनमाल रोड तक सफाई की गई है. नाले के अंदर से 6 ट्राॅली कचरा-कीचड़ निकालकर नाले को साफ किया गया. इसके जरिए पानी की निकासी को सरल बनाया गया है. सफाई निरीक्षक महावीर धारू के मुताबिक वार्ड संख्या- 40 की नर्मदा काॅलोनी और जेडीए के सरकारी क्वार्टर के रास्ते में गड्ढों को भरने और भूमि समतलीकरण का कार्य करवाया गया है.
सभी वार्ड में चलाया जा रहा है सफाई अभियान
सफाई निरीक्षक महावीर धारु ने बताया कि शहर के सभी 40 वार्ड और आवासीय काॅलोनियों में नियमित सफाई कार्य चर रहा है. इसके अलावा गंदे पानी की निकासी को लेकर बनाई गई नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करवाई जा रही है, जिससे बारिश के समय पानी सड़कों पर एकत्रित ना हो.