रानीवाड़ा (जालोर). वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रानीवाड़ा बाजार में अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो वाहनों को जब्त किया. बाजार स्थित किराणा की दुकान पर सर्वे कार्य किया गया.
उक्त दोनों वाहनों में से ट्रक में शक्कर भरी हुई पाई गई और पिकअप ट्रोला में किराणा का सामान पाया गया. चालक और वाहन मालिक से बिल की पूछताछ की गई, जिसमें दोनों व्यक्तियों के पास बिल नहीं होने से दोनों वाहनों को जब्त किया गया.
जब्त वाहनों की सर्वे कार्य के दौरान उसकी जांच की जाएगी. बता दें कि वाणिज्य कर विभाग आबूरोड की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई. उधर, टीम बाजार में पहुंची तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया.