ETV Bharat / state

जालोरः प्रशासन ने भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को सुपुर्द किया उल्का पिंड - राजस्थान न्यूज

जालोर के सांचोर में पिछले सप्ताह गिरे उल्का पिंड को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की जयपुर टीम को सुपुर्द कर दिया गया है. अब वैज्ञानिक इस उल्कापिंड की विस्तृत जांच करेंगे.

Jalore News Rajasthan News
जालोर प्रशासन ने भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को सैंपा उल्कापिंड
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 1:42 AM IST

जालोर. जिले में सांचोर उपखंड मुख्यालय पर गायत्री महाविद्यालय के पास पिछले सप्ताह शुक्रवार उल्का पिंड गिरा था. जिसे बाद में प्रशासन ने अपने कब्जे में ले रखा था. उसे अब बुधवार को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की जयपुर टीम को सुपुर्द कर दिया गया है. अब वैज्ञानिक इस उल्का पिंड की विस्तृत जांच करेंगे.

Jalore News Rajasthan News
जालोर प्रशासन ने भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को सैंपा उल्कापिंड

एडीएम छगन लाल गोयल ने बताया कि कुछ दिन पहले सांचोर में उल्का पिंड गिरा था, जिसको प्रशासन ने अपने कब्जे में ले रखा था. बुधवार को उसे वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक बिस्व रंजन मोहंति और समीर अवल को अनुसंधान के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग उल्का पिंड के संरक्षण के लिए भारत सरकार से नामित संस्था है. ऐसे में अब भू-वैज्ञानिक प्रयोगशाला में विभिन्न जांच करके उल्कापिंड में मौजूद तत्वों के बारे में जांच करेंगे. जांच पूरी होने के बाद उसे कोलकाता स्थित नेशनल मिटीयोराइट रिपोजिटरी में भेज दिया जाएगा.

पढ़ेंः ACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

बम समझ कर मचा था हड़कंप...

सांचोर में पिछले शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे तेज धमाके के साथ आसमान से एक वस्तु जमीन पर गिरी थी. धमाका इतना तेज था कि आवाज 2 किमी तक सुनाई दी थी. ऐसे में आसपास के लोगों को लगा कि शायद बम गिरा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसके बारे में पुलिस और एसडीएम को सूचना दी. वहीं, सूचना पाकर प्रशासनिक टीम और आईबी के जवान मौके पर पहुंच गए. उसके बाद जब उक्त वस्तु के बारे में जांच की तो पता चला कि ये उल्का पिंड है.

जालोर. जिले में सांचोर उपखंड मुख्यालय पर गायत्री महाविद्यालय के पास पिछले सप्ताह शुक्रवार उल्का पिंड गिरा था. जिसे बाद में प्रशासन ने अपने कब्जे में ले रखा था. उसे अब बुधवार को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की जयपुर टीम को सुपुर्द कर दिया गया है. अब वैज्ञानिक इस उल्का पिंड की विस्तृत जांच करेंगे.

Jalore News Rajasthan News
जालोर प्रशासन ने भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम को सैंपा उल्कापिंड

एडीएम छगन लाल गोयल ने बताया कि कुछ दिन पहले सांचोर में उल्का पिंड गिरा था, जिसको प्रशासन ने अपने कब्जे में ले रखा था. बुधवार को उसे वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक बिस्व रंजन मोहंति और समीर अवल को अनुसंधान के लिए सुपुर्द कर दिया गया है. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग उल्का पिंड के संरक्षण के लिए भारत सरकार से नामित संस्था है. ऐसे में अब भू-वैज्ञानिक प्रयोगशाला में विभिन्न जांच करके उल्कापिंड में मौजूद तत्वों के बारे में जांच करेंगे. जांच पूरी होने के बाद उसे कोलकाता स्थित नेशनल मिटीयोराइट रिपोजिटरी में भेज दिया जाएगा.

पढ़ेंः ACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

बम समझ कर मचा था हड़कंप...

सांचोर में पिछले शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे तेज धमाके के साथ आसमान से एक वस्तु जमीन पर गिरी थी. धमाका इतना तेज था कि आवाज 2 किमी तक सुनाई दी थी. ऐसे में आसपास के लोगों को लगा कि शायद बम गिरा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसके बारे में पुलिस और एसडीएम को सूचना दी. वहीं, सूचना पाकर प्रशासनिक टीम और आईबी के जवान मौके पर पहुंच गए. उसके बाद जब उक्त वस्तु के बारे में जांच की तो पता चला कि ये उल्का पिंड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.