आहोर (जालोर). जिले में पंचायत समिति सभागार में प्रधान राजेश्वरी कवर की अध्यक्षता में साधारण सभा आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक छगन सिंह राजपुरोहित मुख्य अतिथि रहे. इस बैठक में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की ओर से पेयजल समस्या , विद्युत आपूर्ति समस्या ,शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं को उजागर किया गया.
यह भी पढ़ें : राजनीतिक नियुक्तियों का प्रदेश में रास्ता साफ...15 अक्टूबर तक मांगे गए जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से नाम
वहीं इस बैठक में पीडब्ल्यूडी , सीडीपीओ शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को भी उठाया गया. जिसमें उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार ने विभाग के अनुसार समस्याओं को निस्तारण करने के आदेश दिए गए. इस मौके पर जनप्रतिनिधि और प्रत्येक विभाग के अधिकारी मौजूद थे.