जालोर. जिला नगर परिषद के सभापति पद के लिए नामांकन वापसी के अन्तर्गत एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद अब 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और 26 नवम्बर मंगलवार को सभापति पद के लिए मतदान होना है.
नगर परिषद चुनाव-2019 के रिटर्निंग अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि सभापति पद के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी सुशीला द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब गोविन्द टांक (भारतीय जनता पार्टी) और राजेन्द्र सोंलकी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) चुनाव मैदान में है.
उन्होनें बताया कि सभापति पद के चुनाव के लिए सदस्यों को बैठक का नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत 26 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान के तुरन्त पश्चात् मतगणना की जायेगी.
भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर
बता दें कि नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय सुशीला भादरु ने अपना नामांकन सभापति पद के लिए दाखिल किया था. लेकिन, आज नाम वापसी के दिन उन्होंने नामांकन वापस ले लिया. अब भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के बीच सीधी टक्कर होगी.
पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी समरिन बनीं सबसे युवा सभापति, मकराना नगर परिषद से चुनी गईं निर्विरोध
भाजपा के गोविंद टांक और कांग्रेस के राजेन्द्र सोलंकी मैदान में है, लेकिन दोनों पार्टियों के पास में बहुमत का आंकड़ा नहीं है. भाजपा के पास 18, कांग्रेस के पास 14 और 8 निर्दलीय पार्षद है. बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 21 पार्षदों की जरूरत है, ऐसे में निर्दलीय पार्षदों पर सभी की निगाह बनी हुई है.