जालोर. राजस्थान में जालोर-आहोर रोड पर कानीवाड़ा मोड़ के पास शनिवार रात को हुई एक सड़क दुर्घटना में जालोर के वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष लालू सिंह भाटी सहित तीन की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. आहोर पुलिस के अनुसार एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर जालोर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष टेकरा निवासी कालू सिंह भाटी अपने साथियों के साथ जा रहे थे.
इस दौरान कानीवाड़ा मोड़ के पास उनकी गाड़ी सामने से भारी वाहन से टकरा गई. इस घटना में छात्रसंघ अध्यक्ष कालू सिंह भाटी, करण सिंह कोराणा और भवरानी निवासी कमलेश चौधरी की मौके पर मौत हो गई. जबकि कानीवाड़ा निवासी अजीत सिंह, राजेंद्र नगर जालोर निवासी गौरव प्रजापत और दो अन्य गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.
-
जालोर में हुई सड़क दुर्घटना में वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष श्री कालूसिंह भाटी सहित तीन युवाओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।#Jalore
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जालोर में हुई सड़क दुर्घटना में वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष श्री कालूसिंह भाटी सहित तीन युवाओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।#Jalore
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 29, 2023जालोर में हुई सड़क दुर्घटना में वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष श्री कालूसिंह भाटी सहित तीन युवाओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।#Jalore
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 29, 2023
शवों को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में : शहर के राजकीय कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कालू सिंह भाटी सहित तीन की सड़क हादसे में मौत के बाद तीनों के शव जालोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. वहीं, घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. अब परिजनों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. इस भीषण सड़क हादसे में कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष भाटी की मौत की जानकारी के बाद राजकीय अस्पताल के बाहर राजकीय कॉलेज के छात्र भी काफी संख्या में एकत्रित हुए हैं.