आहोर (जालोर). कस्बे समेत आसपास के गांवों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई. इससे लोगों के चेहरे खिले नजर आए. शनिवार को आसमान में काले बादल छा गए और दोपहर तक हवाओं के साथ जमकर बारिश होने लगी. इस बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गई. आसपास के कई गांवों में भी बारिश हुई.
कस्बे में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. दोपहर तक उमस गहराए रही. करीब 12 बजे अचानक ही तेज बरसात शुरू हुई. ऐसे में लोग जहां थे, वहीं ठहर गए. खुले में खड़े लोगों ने आसपास की दुकानों में शरण ली. तेज बारिश के बाद भाद्राजून गांव स्थित बावड़ी, देवीनाडा समेत आसपास के तालाबों में पानी की आवक शुरू हो गई.
वहीं भाद्राजून ढाणी स्थित मुख्य बाजार का मार्ग, अस्पताल मार्ग, कुआरडा मार्ग, जोधपुर तिराया समेत विभिन्न जगह में जल भराव हुआ. कस्बे में अच्छी बारिश का लोग अरसे से इंतजार कर रहे थे.
बरसात के बाद चारो ओर पानी ही पानी हो गया. गली-मोहल्लों में पानी बहने लगा. बाद में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, जो करीब दो घंटे तक चला. बारिश के बाद लोगों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया.