ETV Bharat / state

परेशान अन्नदाताः जालोर में टिड्डीयों का हमला, 2 दिन में 10 हजार हेक्टेयर फसल चट

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:12 PM IST

नेहड़ क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार टिड्डी दल ने किसानों के खेतों में धावा बोलकर रबी की फसल बर्बाद कर दी. अब किसान राज्य व केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है. किसानों का कहना है बैंकों का कर्ज माफ किया जाए, नहीं तो किसानों को आत्महत्या करनी पड़ेगी.

जालोर लेटेस्ट न्यूज, जालोर में टिड्डी का आंतक  jalore latest news, jalore news in hindi, grasshopper has destroyed rabi crops, news of grasshopper in jalore, टिड्डी इन जालोर
जालोर लेटेस्ट न्यूज, जालोर में टिड्डी का आंतक jalore latest news, jalore news in hindi, grasshopper has destroyed rabi crops, news of grasshopper in jalore, टिड्डी इन जालोर

जालोर. चितलवाना के गांवों में टिड्डी दल ने मंगलवार दूसरे दिन भी रबी की फसल पर जमकर कहर बरपाया. दो दिनों में टिड्डी ने करीबन 10 हजार हेक्टेयर में बोई रबी की फसल को चट कर लिया. टिड्डी के जालोर में पहुंचने पर कृषि विभाग व टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और टिड्डी पर नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन टिड्डी पर नियंत्रण नहीं हो पाया.

जालोर में टिड्डीयों का हमला

जानकारी के अनुसार सोमवार को करीबन 3 बजे बेड़िया गांव से टिड्डी ने जालोर जिले में प्रवेश किया था. उसके बाद खेजड़ियाली गांव तक रबी की फसल को चट कर गई. उसके बाद टिड्डी ने रात्रि को खेजड़ियाली के पास मीठा खागला गांव में पड़ाव डाला. वहां पर किसान अरविंद पुरोहित ने अपने स्तर पर 24 ट्रेक्टरों पर स्प्रे मशीन लगाकर 80 हजार रुपए का कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया, लेकिन फिर भी टिड्डी ने किसानों की फसल नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: उत्तर भारत में क्रिश्चियन समाज का सबसे बड़ा सेंटर है अजमेर, क्रिसमस का खासा क्रेज

7 गाड़िया लगाई, लेकिन फिर भी टिड्डी बेकाबू :

रबी की फसल पर टिड्डी दल के हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने आज बाड़मेर व जोधपुर से टिड्डी पर नियंत्रण करने के लिए गाड़िया मंगवाई और कीटनाशक दवाई का स्प्रे शुरू करवाया, लेकिन टिड्डियां बेकाबू रही. मंगलवार टिड्डी ने साकरिया, डेडिया वांगा, बालेरा, भाटकी, भवातड़ा, जोरादर, वरणवा, खासरवी, केसरी, सुजानपुरा, पावटा, आरवा व सिपाइयो की ढाणी में रबी की फसल को चौपट कर दिया.

4 हजार बीघा जमीन पर बोई फसल बर्बाद :

यहां के किसान भूराराम पुरोहित के 4 हजार बीघा जमीन में रबी की फसल की बुवाई कर रखी थी. किसान के बेटे अरविंद ने बताया कि अलग अलग बैंकों से 65 लाख रुपए का कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी, लेकिन टिड्डी ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर हिस्सेदारी में 250 लोगों ने बुवाई कर रखी थी, लेकिन कल के बाद सब रो रहे हैं.

जालोर. चितलवाना के गांवों में टिड्डी दल ने मंगलवार दूसरे दिन भी रबी की फसल पर जमकर कहर बरपाया. दो दिनों में टिड्डी ने करीबन 10 हजार हेक्टेयर में बोई रबी की फसल को चट कर लिया. टिड्डी के जालोर में पहुंचने पर कृषि विभाग व टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और टिड्डी पर नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन टिड्डी पर नियंत्रण नहीं हो पाया.

जालोर में टिड्डीयों का हमला

जानकारी के अनुसार सोमवार को करीबन 3 बजे बेड़िया गांव से टिड्डी ने जालोर जिले में प्रवेश किया था. उसके बाद खेजड़ियाली गांव तक रबी की फसल को चट कर गई. उसके बाद टिड्डी ने रात्रि को खेजड़ियाली के पास मीठा खागला गांव में पड़ाव डाला. वहां पर किसान अरविंद पुरोहित ने अपने स्तर पर 24 ट्रेक्टरों पर स्प्रे मशीन लगाकर 80 हजार रुपए का कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया, लेकिन फिर भी टिड्डी ने किसानों की फसल नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: उत्तर भारत में क्रिश्चियन समाज का सबसे बड़ा सेंटर है अजमेर, क्रिसमस का खासा क्रेज

7 गाड़िया लगाई, लेकिन फिर भी टिड्डी बेकाबू :

रबी की फसल पर टिड्डी दल के हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने आज बाड़मेर व जोधपुर से टिड्डी पर नियंत्रण करने के लिए गाड़िया मंगवाई और कीटनाशक दवाई का स्प्रे शुरू करवाया, लेकिन टिड्डियां बेकाबू रही. मंगलवार टिड्डी ने साकरिया, डेडिया वांगा, बालेरा, भाटकी, भवातड़ा, जोरादर, वरणवा, खासरवी, केसरी, सुजानपुरा, पावटा, आरवा व सिपाइयो की ढाणी में रबी की फसल को चौपट कर दिया.

4 हजार बीघा जमीन पर बोई फसल बर्बाद :

यहां के किसान भूराराम पुरोहित के 4 हजार बीघा जमीन में रबी की फसल की बुवाई कर रखी थी. किसान के बेटे अरविंद ने बताया कि अलग अलग बैंकों से 65 लाख रुपए का कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी, लेकिन टिड्डी ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर हिस्सेदारी में 250 लोगों ने बुवाई कर रखी थी, लेकिन कल के बाद सब रो रहे हैं.

Intro:नेहड़ क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार टिड्डी दल ने किसानों के खेतों में धावा बोलकर रबी की फसल बर्बाद कर दी। अब किसान राज्य व केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। किसानों का कहना है बैंकों का कर्ज माफ किया जाए, नहीं तो किसानों को आत्महत्या करनी पड़ेगी।



Body:दो दिन में टिड्डी ने बर्बाद की 10 हजार हेक्टेयर में रबी की फसल, किसान खेतों से घरों की ओर करने लगे पलायन
जालोर
जिले में चितलवाना उपखंड क्षेत्र के गांवों में टिड्डी दल ने आज दूसरे दिन भी रबी की फसल पर जमकर कहर बरपाया। दो दिनों में टिड्डी ने करीबन 10 हजार हेक्टेयर में बोई रबी की फसल को चट कर लिया। टिड्डी के जालोर में पहुंचने पर कृषि विभाग व टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और टिड्डी पर नियंत्रण करने की कोशिश की, लेकिन टिड्डी पर नियंत्रण नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार सोमवार को करीबन 3 बजे बेड़िया गांव से टिड्डी ने जालोर जिले में प्रवेश किया था। उसके बाद खेजड़ियाली गांव तक रबी की फसल को चट कर गई। उसके बाद टिड्डी ने रात्रि को खेजड़ियाली के पास मीठा खागला गांव में पड़ाव डाला। वहां पर किसान अरविंद पुरोहित ने अपने स्तर पर 24 ट्रेक्टरों पर स्प्रे मशीन लगाकर 80 हजार रुपये का कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया, लेकिन फिर भी टिड्डी ने किसानों की फसल नष्ट कर दिया।
7 गाड़िया लगाई, लेकिन फिर भी टिड्डी बेकाबू
जालोर में रबी की फसल पर टिड्डी दल के हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने आज बाड़मेर व जोधपुर से टिड्डी पर नियंत्रण करने के लिए गाड़िया मंगवाई ओर कीटनाशक दवाई का स्प्रे शुरू करवाया, लेकिन टिड्डियां बेकाबू रही। आज टिड्डी ने साकरिया, डेडिया वांगा, बालेरा, भाटकी, भवातड़ा, जोरादर, वरणवा, खासरवी, केसरी, सुजानपुरा, पावटा, आरवा व सिपाइयो की ढाणी में रबी की फसल को चौपट किया।
4 हजार बीघा जमीन पर बोई फसल बर्बाद
खेजड़ियाली ग्राम पंचायत में किसान भूराराम पुरोहित के 4 हजार बीघा जमीन में रबी की फसल की बुवाई कर रखी थी। किसान के बेटे अरविंद ने बताया कि अलग अलग बैंकों से 65 लाख रुपये का कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी, लेकिन टिड्डी ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर हिस्सेदारी में 250 लोगों ने बुवाई कर रखी थी, लेकिन कल के बाद सब रो रहे है।


बाईट- कालूराम घांची, किसान
बाईट- रमेश मेघवाल, किसान
बाईट- तार खान, किसान
बाईट- राजूराम, किसान
बाईट- मदन लाल, किसान
बाईट- डॉ के एल गुर्जर, उप निदेशक टिड्डी नियंत्रण विभाग जोधपुर





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.