जालोर. जिले के गांवों में टिड्डियों के अलग-अलग झुंड रबी की फसल को बर्बाद कर रहे है. शुक्रवार को एक टिड्डी का दल आहोर उपखण्ड क्षेत्र में नजर आने के बाद प्रशासन और किसानों ने तत्परता दिखाते हुए अभियान चलाकर नष्ट कर किसानों के खेतों में खड़ी फसल को बचा लिया.
जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिली कि भाद्राजून सहित आसपास के गांवों में टिड्डियों ने पड़ाव ले रखा है. जिसके बाद आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा और तहसीलदार प्रदीप मालवीय ने गुरुवार रात आपात बैठक लेकर टिड्डी पर नियंत्रण करने की कार्य योजना तैयार की. जिसके बाद गुरुवार सुबह प्रशासन ने 10 ट्रेक्टर स्प्रे मशीन और 2 फायर बिग्रेड गाड़ियों की मदद से टिड्डियों को खत्म करने का अभियान शुरू किया. जिसको दोपहर तक भाद्राजून और नोखा गांव में मौजूद टिड्डियों को काफी हद तक नियंत्रित कर दिया.
पढ़ें- टिड्डी टेररः जोधपुर के लूणी में टिड्डियों ने मचाई तबाही, अन्नदाताओं की 90 प्रतिशत फसलें की चट
तहसीलदार ने जारी की अपील
टिड्डियों को नियंत्रित करने आए अधिकारियों ने अभियान चलाकर टिड्डी नष्ट करने के साथ किसानों से अपील की है कि टिड्डी नजर आये तो प्रशासन को सूचित करें साथ ही अपने खेतों में ढोल या थाली बजाकर आवाज करें ताकि फसलों को बचाव हो पाए. पेड़ों में बैठी टिड्डियो को फायर बिग्रेड गाड़ी की मदद से स्पीड में स्प्रे कर जहरीली दवाई का छिड़काव किया गया. प्रशासन ने 10 ट्रेक्टर पर स्प्रे मशीन लगाकर नष्ट किया, लेकिन बड़े पेड़ों पर ट्रेक्टर से दवाई का छिड़काव नहीं होने के कारण फायर बिग्रेड का उपयोग लिया गया.