ETV Bharat / state

जालोर : खेत में अरंडी के पत्ते खाने से 74 भेड़ और 4 बकरियों की मौत - Castor leaves

जालोर के आहोर में मंगलवार को एक खेत में अरंडी के पत्ते खाने के कराण 72 भेड़ और 4 बकरियों की मौत हो गई. घटना के बाद पशुपालक ने खेत में देखा तो सभी के मृत शव मिले.

जालोर में भेड़ बकरियों की मौत, अरंडी के पत्ते
अरंडी के पत्ते खाने से बकरियों और भेड़ों की मौत
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:34 PM IST

आहोर (जालोर). जिले के उपखंड क्षेत्र के बाला और नोसरा मार्ग पर के मध्य एक खेत में अरंडी के पत्ते खाने के बाद 74 भेड़ और 4 बकरियों की मौत हो गई. कुछ समय बाद पशुपालकों ने देखा तो भेड़ों और बकरियों के शव खेत में पड़े थे.

ग्राम बाला निवासी भैराराम ने बताया कि भेड़ों और बकरियों को चराने के लिए बाला नोसरा मार्ग स्थित खेत पर गए हुए थे. अचाकर खेत में एक एक करके भेड़ों की मौत होने लगी. पशुपालकों ने कहा कि सयुक्त रूप से 118 भेडे़ और 4 बकरियां थी. जिसमें से 74 भेड़ों और 4 बकरियों की अरंडी के पत्ते खाने से मौके पर मौत हो गईं. वहीं इनका बीमा भी नहीं किया हुआ हैं.

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में हमारा पशुधन ही हमारा सहारा था लेकिन अब हमारे पास नहीं रहा. सूचना पर नोसरा से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा और बाला के एलएसए संदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य बीमार 40 भेड़ों का उपचार कर उनकी जान बचाई. हालांकि शेष भेड़ों की स्थिति अब ठीक हैं. साथ ही मृत भेड़ों और बकरियों का मौके पर पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट भेजी गई.

पढ़ें- रानीवाड़ा में पैंथर का हमला, ग्रामीण और फॉरेस्ट रेंजर को किया घायल...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भाद्राजून कस्बे में स्थापित हुए संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर

भाद्राजून कस्बे में रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा के दौरान जारी गाइडलाइन की पालना करवाने में प्रशासन सख्त हो गया हैं. महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान कस्बे में अनुमत श्रेणी के अलावा बिना किसी कारण के घूम रहे लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन करने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीनाड़ा भाद्राजून की ढाणी में संस्थागत क्वारेंटाइन केन्द्र स्थापित किया गया हैं.

आहोर (जालोर). जिले के उपखंड क्षेत्र के बाला और नोसरा मार्ग पर के मध्य एक खेत में अरंडी के पत्ते खाने के बाद 74 भेड़ और 4 बकरियों की मौत हो गई. कुछ समय बाद पशुपालकों ने देखा तो भेड़ों और बकरियों के शव खेत में पड़े थे.

ग्राम बाला निवासी भैराराम ने बताया कि भेड़ों और बकरियों को चराने के लिए बाला नोसरा मार्ग स्थित खेत पर गए हुए थे. अचाकर खेत में एक एक करके भेड़ों की मौत होने लगी. पशुपालकों ने कहा कि सयुक्त रूप से 118 भेडे़ और 4 बकरियां थी. जिसमें से 74 भेड़ों और 4 बकरियों की अरंडी के पत्ते खाने से मौके पर मौत हो गईं. वहीं इनका बीमा भी नहीं किया हुआ हैं.

उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में हमारा पशुधन ही हमारा सहारा था लेकिन अब हमारे पास नहीं रहा. सूचना पर नोसरा से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा और बाला के एलएसए संदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य बीमार 40 भेड़ों का उपचार कर उनकी जान बचाई. हालांकि शेष भेड़ों की स्थिति अब ठीक हैं. साथ ही मृत भेड़ों और बकरियों का मौके पर पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट भेजी गई.

पढ़ें- रानीवाड़ा में पैंथर का हमला, ग्रामीण और फॉरेस्ट रेंजर को किया घायल...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भाद्राजून कस्बे में स्थापित हुए संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर

भाद्राजून कस्बे में रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा के दौरान जारी गाइडलाइन की पालना करवाने में प्रशासन सख्त हो गया हैं. महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान कस्बे में अनुमत श्रेणी के अलावा बिना किसी कारण के घूम रहे लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन करने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीनाड़ा भाद्राजून की ढाणी में संस्थागत क्वारेंटाइन केन्द्र स्थापित किया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.