रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा तहसील में शुक्रवार को एक 13 वर्षीय बालिका का अपहरण (kidnapping of girl) कर शराब सेल्समैन (wine salesman) ने शराब की दुकान में बंद कर दिया था. मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने दुकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और शराब की बोतलें सड़क पर फेंक दी.
पढ़ें- नाबालिग बालिका को शराब सेल्समैन ने दुकान में किया कैद, परिजनों ने दर्ज करवाया अपहरण का मामला
घटना की सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस (Raniwara Police) मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालांकि, पत्थरबाजी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को चोट लगने की सूचना नहीं है. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस जाप्ता बुलाया गया, जिसने शराब की दुकान पर मौजूद ग्रामीणों को वहां से हटवाया.
जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. मौके पर अभी रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, तहसीलदार शंकर लाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतन लाल और थानाधिकारी पदमाराम सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है.
बता दें, बालिका के परिजनों ने शुक्रवार को शराब के सेल्समैन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा रानीवाड़ा थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में लिया और लड़की को भी दस्तयाब कर लिया. फिलहाल, पुलिस सेल्समैन से पूछताछ कर रही है और बालिका के अपहरण के मामले में भी जांच कर रही है.