ETV Bharat / state

बागरा रेलवे क्रॉसिंग पर 15 लाख की लूट का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - loot in jalore news

जालोर में बागरा रेलवे क्रॉसिंग पर हुई 15 लाख के लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए बरामद कर लिया गया है.

Loot exposed in Bagra, बागरा में लूट का खुलासा
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:57 PM IST

जालोर. जिले की बागरा रेलवे क्रॉसिंग पर हुई 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जहां आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए बरामद किए गए है. बागरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट निर्माणधीन ब्रिज के पास छह दिन पहले मुनीम से हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बाइकर्स समेत इस साजिश में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.

एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस दल का गठन कर संदिग्धों को चिह्नित किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम द्वारा वारदात में इस्तमाल की गई बिना नंबर की प्लसर और हीरो होंडा शाइन मोटरसाईकल के बारे में पड़ताल की गई. जिसमें बाइक हरचंद सिंह उर्फ हरसन सिंह पुत्र चन्दन सिंह राजपूत निवासी बागरा की होने की बात सामने आई.

15 लाख की लूट का खुलासा

पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा में शातिर चोर गिरोह, दर्जनभर वारदातों को दे चुके अंजाम

जिसके साथ ही घटना के दौरान बाइक को शौकत पुत्र करीम खां द्वारा चलाने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध हरचंद सिंह उर्फ हरसन सिंह और युवराज सिंह पुत्र पूनमसिंह राठौड़ को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. जिस दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल किया. साथ ही दोनों ने बताया कि उनके मित्र वीरेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल सरगरा निवासी सांथु ने उन्हें बताया कि उसके फैक्ट्री मालिक अर्जुन की ग्रेनाइट फैक्ट्री भागली में है. जिसमें मुनिम भंवरलाल जाट है जो फैक्ट्री का पूरा हिसाब-किताब रखता है. मुनीम भंवरलाल रोज फैक्ट्री के कामकाज के लिए लाखों रुपए इधर उधर करता है. जिसके बाद सभी ने मिल के 8 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया.

मुनीम का साथी ही बना मुख्य सूत्रधार

बागरा से जालोर की तरफ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में रास्ता बंद होने पर मुनीम भंवरलाल का साथी वीरेंद्र उसे बैठाकर भागली की तरफ रवाना हुआ. वहीं वीरेंद्र के मित्र युवराजसिंह व हरचन्दसिंह ने वीरेंद्र के पीछे अपने दोस्त शौकत खां और धर्मवीर सिंह को भेजा. जिसके बाद बागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास आरोपियों ने भंवरलाल से रूपयों से भरा बैग लूट फरार हो गए. मामले में पुलिस ने हरचंद, युवराज, शौकत और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया. जबकि मामले में धर्मवीर सिंह अभी फरार है.

जालोर. जिले की बागरा रेलवे क्रॉसिंग पर हुई 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जहां आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए बरामद किए गए है. बागरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट निर्माणधीन ब्रिज के पास छह दिन पहले मुनीम से हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बाइकर्स समेत इस साजिश में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.

एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस दल का गठन कर संदिग्धों को चिह्नित किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम द्वारा वारदात में इस्तमाल की गई बिना नंबर की प्लसर और हीरो होंडा शाइन मोटरसाईकल के बारे में पड़ताल की गई. जिसमें बाइक हरचंद सिंह उर्फ हरसन सिंह पुत्र चन्दन सिंह राजपूत निवासी बागरा की होने की बात सामने आई.

15 लाख की लूट का खुलासा

पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा में शातिर चोर गिरोह, दर्जनभर वारदातों को दे चुके अंजाम

जिसके साथ ही घटना के दौरान बाइक को शौकत पुत्र करीम खां द्वारा चलाने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध हरचंद सिंह उर्फ हरसन सिंह और युवराज सिंह पुत्र पूनमसिंह राठौड़ को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. जिस दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल किया. साथ ही दोनों ने बताया कि उनके मित्र वीरेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल सरगरा निवासी सांथु ने उन्हें बताया कि उसके फैक्ट्री मालिक अर्जुन की ग्रेनाइट फैक्ट्री भागली में है. जिसमें मुनिम भंवरलाल जाट है जो फैक्ट्री का पूरा हिसाब-किताब रखता है. मुनीम भंवरलाल रोज फैक्ट्री के कामकाज के लिए लाखों रुपए इधर उधर करता है. जिसके बाद सभी ने मिल के 8 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया.

मुनीम का साथी ही बना मुख्य सूत्रधार

बागरा से जालोर की तरफ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में रास्ता बंद होने पर मुनीम भंवरलाल का साथी वीरेंद्र उसे बैठाकर भागली की तरफ रवाना हुआ. वहीं वीरेंद्र के मित्र युवराजसिंह व हरचन्दसिंह ने वीरेंद्र के पीछे अपने दोस्त शौकत खां और धर्मवीर सिंह को भेजा. जिसके बाद बागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास आरोपियों ने भंवरलाल से रूपयों से भरा बैग लूट फरार हो गए. मामले में पुलिस ने हरचंद, युवराज, शौकत और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया. जबकि मामले में धर्मवीर सिंह अभी फरार है.

Intro:बागरा गांव में बन रहे ओवर ब्रिज के पास 8 अगस्त को दो बाइक सवार बदमाशों ने ग्रेनाईट फेक्ट्री के मुनीम से 15 लाख रूपये लूट लिए थे। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों से 11 लाख रुपए बरामद कर दिए।Body:
बागरा रेलवे क्रॉसिंग पर 15 लाख की लूट का राजफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
- ग्रेनाइट फैक्ट्री में मुनीम का सहयोगी ही बना लूट में सहयोगी, वारदात को अंजाम देने से पहले की थी रैकी
जालोर
बागरा में रेलवे क्रॉसिंग के निकट निर्माणधीन ब्रिज के पास छह दिन पूर्व मुनीम से हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बाइकर्स समेत इस साजिश में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया, जो मुनीम के साथ ही फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने पड़ताल के बाद इस राशि में से 11 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। प्रकरण में लूट की वारदात का एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी हिम्मत अभिलाष टाक ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस दल का गठन किय गया और उसके बाद संदिग्धों को चिह्नित किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
संदिग्धों की पहचान के बाद पूछताछ में टूटे
पुलिस टीम द्वारा वारदात प्रयुक्त बिना नंबरी प्लसर एव हीरो होन्डा शाइन मोटरसाईकल के बारे में पड़ताल में यह बाइक हरचन्द सिंह उर्फ हरसन सिंह पुत्र चन्दन सिंह राजपूत निवासी बागरा की होने की जानकारी सामने आई। घटना के दौरान यह बाइक शौकत पुत्र करीम खां मुसलमान द्वारा चलाने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध हरचन्दसिंह उर्फ हरसनसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत (सिंधल) निवासी बागरा व युवराज सिंह पुत्र पूनमसिंह राठौड़ निवासी चुरा पुलिस थाना बागरा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। साथ ही दोनों ने बताया कि उनके मित्र वीरेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल सरगरा निवासी सांथु ने उन्हें बताया कि उसके फैक्ट्री मालिक अर्जुन पुत्र गोपाल श्रीमाली ब्राह्मण निवासी सांथु की ग्रेनाइट फैक्ट्री भागली में है, जिसमें भंवरलाल जाट मुनिम है, जो फैक्ट्री का पूरा हिसाब-किताब रखता है। मुनीम भंवरलाल रोज फैक्ट्री के कामकाज के लिए लाखों रुपए इधर उधर करता है। इस बातचीत के बाद वारदात से तीन दिन पूर्व साजिश रची गई। जिसके बाद 8 अगस्त को भंवरलाल सांथू से 15 लाख रुपए लेकर रवाना हुआ तो शौकत खां, युवराज सिंह, हरचन्द उर्फ हरसन सिंह, धर्मवीर सिंह ने रेलवे क्रॉसिंग से आगे वारदात को अंजाम देकर 15 लाख रुपए लूट लिए।
मुनीम का साथी ही बना मुख्य सूत्रधार
बागरा से जालोर की तरफ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में रास्ता बंद होने पर मुनीम भंवरलाल का साथी वीरेंद्र उसे बागरा स्टेंड पर ही रुकने की बात कहते हुए बागरा की तरफ रवाना हो गया। जिसके जिसके बाद भंवरलाल को मोटरसाईकल पर बैठाकर भागली की तरफ रवाना हुआ। वहीं वीरेंद्र के मित्र युवराजसिंह व हरचन्दसिंह ने वीरेंद्र के पीछे अपने दोस्त शौकत खां पुत्र करीम खां मोयला मुसलमान निवासी बागरा व धर्मवीरसिंह पुत्र हिम्मतसिंह राजपूत निवासी कान्दलसर पुलिस थाना सांडवा जिला चुरू को मोटर साईकिल देकर पीछे भेजा। ज्योंही वीरेन्द्र एव भंवरलाल बागरा रेल्वे फाटक क्रॉस कर होटल ढोला मारू के पास पहुंचे कि सामने से बाइक सवार युवराजंिसंह व हरचन्दसिंह ने वीरेंद्र सरगरा की मोटरसाईकिल के आगे अपनी बाइक डालकर रास्ता रुकवाया। इधर, प्लान के अनुसार जानबूझकर वीरेंद्र ने अपनी बाइक को नीचे पटक दिया और पास के खेतों व बबूल की झाडिय़ों में भाग गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद भंवरलाल के हाथ में से रुपयों से भरे बैग को हरचंदसिंह, युवराजसिंह, शौकत खां व धर्मवीरसिंह लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने हरचंद, युवराज, शौकत और साजिश में शामिल वीरेंद्र को गिरफ्तार किया। जबकि मामले में धर्मवीर सिंह अभी फरार है।

बाईट- हिम्मत अभिलाष टांक, एसपी जालोरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.