रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे कांग्रेस नेता रतनाराम चौधरी का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चौधरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रतनाराम के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई.
पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी ने गुरुवार को उनके पैतृक गांव गांग में अंतिम सांस ली. पिछले काफी दिनों से चौधरी अस्वस्थ चल रहे थे. रतनाराम चौधरी पहली बार 1977 में विधायक चुने गए थे. दूसरी बार 1980 व तीसरी बार 1990 में विधायक चुने गए थे. वहीं चौथी बार 1998 में विधायक बने थे.
22 साल तक सरपंच रहे रतनाराम चौधरी
रतनाराम चौधरी लगातार 22 वर्ष तक ग्राम पंचायत गांग के सरपंच रहे. वहीं भूमि विकास बैंक रानीवाड़ा के चेयरमैन भी रहे चुके हैं. रतनाराम चौधरी के पिता धर्माराम चौधरी के निधन के बाद में वो राजनीति में सक्रिय हो गए थे. रतनाराम चौधरी ने ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर विधायक तक का सफर तय किया.
पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए सदन से प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
अंतिम विदाई में शामिल हुए स्थानीय नेता व हजारों लोग
रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी के अंतिम विदाई यात्रा में पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह देवड़ा, भाजपा खनन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह पाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, कांग्रेस नेता गोदाराम देवासी, गोदाराम चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी सहित क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान उनके पैतृक गांव गांग में दुकानें बंद रही.