भीनमाल (जालोर). स्थानीय रेलवे स्टेशन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पटवार भवन में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लेकिन तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता के चलते आग पर काबू पाया गया. आग लगने से एकाएक अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंकर की व्यवस्था की और आग पर काबू पाया. आग से पेड़ों को नुकसान हुआ, इसके अलावा जान-माल की कोई हानि नहीं हुई. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सास ली.
आपको बता दें कि मोदरान स्टेशन पर कई साल से जर्जर अवस्था में पड़े पटवार भवन को हटाने के लिए पूर्व में भी जिला कलेक्टर जालोर और राजस्व विभाग को ग्रामीणों ने सूचित किया था. लेकिन प्रशासन के कोई सुध नहीं लेने की वजह से क्षेत्र के ग्रामीण इस जगह पर पूरे स्टेशन का कचरा डालते हैं और गंदे पानी की निकासी भी इधर ही होती है, जिससे पास के विद्यालय में आने वाले बच्चों को वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य के प्रति बहुत भारी प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ेंः नागौर: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मोदरान गांव में पुराने पटवार भवन में अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से एकाएक अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. मगर आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.