रानीवाड़ा (जालोर). जिले के जसवंतपुरा कस्बे के बुगांव में एक खेत में खड़ी जीरे की फसल में भीषण आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग कानाराम कलबी के खेत में लगी थी. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही बुगांव सरपंच विजय कुमार प्रजापत और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
पढ़ें: कोरोना : 55 हुई पीड़ितों की संख्या, गैरजरूरी विदेश यात्रा न करने की सलाह
सरपंच विजय कुमार प्रजापत ने बताया कि जैसे ही खेत में आग लगने की खबर मिली, तो वे ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आसपास के किसानों और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया. तब तक भीषण आग ने किसान के लाखों रुपए का नुकसान कर दिया था. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना यह भीषण आग से अन्य खेतों को नुकसान हो सकता था.