रानीवाड़ा (जालोर). निकटवर्ती धानोल गांव स्थित एक गौशाला में अज्ञात कारणों से दोपहर के समय सूखे चारे में भीषण आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों और फायर ब्रिगेड द्वारा करीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से भीषण आग पर काबू पाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धानोल मेड़क सड़क मार्ग पर स्थित गौशाला में गायों के लिए रखे सूखे चारे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे करीबन 5 लाख रुपए का सूखा चारा जलकर राख हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा, थानाधिकारी मिट्ठू लाल, पटवारी चांदनी भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि गणपतलाल कोली, पूर्व सरपंच भीखाराम चौधरी सहित कई सरकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर 16 कैदी, प्रशासन बेखबर
पटवारी चांदनी भारद्वाज द्वारा बनाई गई मौका रिपोर्ट में बताया कि भीषण आग से करीबन 5 लाख रुपए का सूखा चारा जलकर राख हो गया. फिलहाल, पटवारी भारद्वाज ने बताया कि मौका रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भिजवा दी गई है.