जालोर. भारतमाला परियोजना के तहत जालोर जिले के बेड़िया से लेकर गांधव तक नेशनल हाइवे 925ए का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने सड़क के नीचे से निकल रही नर्मदा नहर की पाइप लाइन को तोड़ दिया. जिसके कारण नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है.
किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर से पानी डिग्गी में आता है. उससे आगे पाइप लाइन से पानी किसानों के खेतों तक पहुंचता है, लेकिन सड़क के निर्माण के दौरान कंपनी के कार्मिकों की लापरवाही से जगह-जगह पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया. अब एक साल से पाइप लाइन टूटी हुई पड़ी है जिसको ठीक नहीं करवाया जा रहा है.
रबी की सीजन में भी किसानों के खेत रहे सूखे
किसानों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान करीब एक साल पहले पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया था. उसके बाद एक बार तो ठेकेदार ने कहा कि ठीक करवा दूंगा, लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता गया, पाइप तोड़ने वाले ठेकेदार ठीक करवाने से मुकर गया. जिसके बाद अब पाइप लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है.
पढ़ें- नसीराबाद छावनी परिषद चुनावः मौजूदा उपाध्यक्ष योगेश सोनी क्या पुनः पहनेंगे ताज या होगा कोई और सरताज!
इस बार रबी की सीजन में किसानों को पानी नहीं मिल सका. ऐसे में कई किसानों के खेत सूखे रहे. जिसके कारण किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पाए. अब किसान पाइप लाइन को ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है.