रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॉलेज में दूसरे कॉलेज का एक फर्जी परीक्षार्थी दूसरे विघार्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था. इस पर रानीवाड़ा पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है क रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज में फर्जी परीक्षार्थी के बारे में संदेह होने पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. इस पर रानीवाड़ा पुलिस ने वहां पहुंचकर फर्जी परीक्षार्थी से पूछताछ की. साथ ही फर्जी परीक्षार्थी के डॉक्यूमेंट चेक करने पर फर्जी पाया गया.
हेड कांस्टेबल नरसाराम चौधरी ने बताया कि बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी प्रकाश चंद्र (रोल नंबर 18RBA56952, पुत्र-मोहन लाल, जाति-विश्नोई, निवासी-विशनपुरा) को इतिहास विषय के द्वितीय वर्ष की परीक्षा देनी थी. लेकिन, उसकी जगह प्रकाश (पुत्र- मोटाराम, जाती-विश्नोई, निवासी-सेड़िया) परीक्षा देने आया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जी परीक्षा का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.