ETV Bharat / state

उप सरपंच चुनाव में 35 निर्विरोध, 4 लाॅटरी से व 10 निर्वाचन से निर्वाचित - जालोर में पंचायती राज चुनाव

पंचायती राज चुनाव 2020 के तृतीय चरण के तहत बुधवार को भीनमाल पंचायत समिति की 21 और चितलवाना पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उप सरपंच पद के चुनाव समपन्न हुए. जिसमें उप सरपंच चुनाव में 35 निर्विरोध हुए और 4 लाॅटरी से व 10 निर्वाचन से निर्वाचित किए गए हैं.

rajasthan news, jalore news
जालोर की पंचायत समितियों में बुधवार को समपन्न हुए चुनाव
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:49 PM IST

जालोर. जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत तृतीय चरण में भीनमाल पंचायत समिति की 21 और चितलवाना पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में बुधवार को उप सरपंच के पद पर चुनाव सम्पन्न हुए. उप सरपंच के चुनाव में भीनमाल पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध और 6 ग्राम पंचायत में निर्वाचन से उप सरपंच चुने गए.

इसी प्रकार चितलवाना पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध, 4 में निर्वाचन से और 4 ग्राम पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समान मत प्राप्त होने पर लॉटरी से उप सरपंच चुने गए. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उप सरपंच पद के लिए भीनमाल पंचायत समिति की कोटकास्ता में जोइताराम 8 मतों से, फागोतरा में मफाराम 1 मत से, पुनासा से बाला देवी 1 मत से, भागलसेफ्टा में मफरी कंवर 5 मतों से, निम्बावास में विक्रम सिंह 13 मतों से और जुंजाणी में धन्नाराम 4 मतों से विजयी होकर उप सरपंच चुने गए.

वहीं, खानपुर में लखमाराम, सेरणा में लीला देवी, धानसा में लाल सिंह, दासपां में दिनेश कुमार, कोरा में जगमाल सिंह, भरूड़ी में गंगा सिंह, मोदरान से मांगू सिंह, बोरटा में उगम कंवर, थोबाऊ में मीरा, सरथला में सवाराम, दांतीवास में अर्जुन कुमार, नरता में लक्ष्मी, नोहरा में जनक सिंह, रोपसी में पूनी देवी और भागलभीम में हरजीराम देवासी निर्विरोध उप सरपंच चुने गए.

पढ़ें- Special: तैनात हुआ टैंक टी-55, बढ़ाऐंगे जालोर व भीनमाल की शोभा

इसी प्रकार चितलवाना पंचायत समिति के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और उपखण्ड अधिकारी दूदाराम ने बताया कि भीमगुड़ा ग्राम पंचायत में चूनाराम, देवड़ा से संतोष देवी, परावा से मधु देवी और रणोदर में सुखदेव पुरोहित निर्वाचन से उप सरपंच चुने गये. वहीं, आकोली में किशनाराम, भाटकी में भूराराम, डी.एस. ढ़ाणी में दलू देवी, डावल में सुशीला देवी, डूंगरी में मेणी देवी, गोमी में चन्दन दान, गुड़ाहेमा में बाबूलाल, ईटादा में नारायणनाथ, जानवी में प्रवीण सिंह, काछेला में रेवाराम, केरिया में अचलाराम, खिरोड़ी में धरमी देवी, मेघावा में बाबूलाल, निम्बाऊ में जोरावर सिंह, रामपुरा में सुजाराम, सांगडवा से जोगाराम, सिवाड़ा में पप्पूसिंह, सुथड़ी में दयाराम, टांपी में ललीत कुमार व विरावा में डायी देवी निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई. वही चितलवाना पंचायत समिति की चितलवाना ग्राम पंचायत में सांवलाराम, हाडेचा में वरधाराम, झाब में पंखी देवी और खासरवी में हंसा कंवर लॉटरी की ओर से विजयी होकर उप सरपंच चुनी गई.

जालोर. जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत तृतीय चरण में भीनमाल पंचायत समिति की 21 और चितलवाना पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में बुधवार को उप सरपंच के पद पर चुनाव सम्पन्न हुए. उप सरपंच के चुनाव में भीनमाल पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध और 6 ग्राम पंचायत में निर्वाचन से उप सरपंच चुने गए.

इसी प्रकार चितलवाना पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध, 4 में निर्वाचन से और 4 ग्राम पंचायत में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समान मत प्राप्त होने पर लॉटरी से उप सरपंच चुने गए. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उप सरपंच पद के लिए भीनमाल पंचायत समिति की कोटकास्ता में जोइताराम 8 मतों से, फागोतरा में मफाराम 1 मत से, पुनासा से बाला देवी 1 मत से, भागलसेफ्टा में मफरी कंवर 5 मतों से, निम्बावास में विक्रम सिंह 13 मतों से और जुंजाणी में धन्नाराम 4 मतों से विजयी होकर उप सरपंच चुने गए.

वहीं, खानपुर में लखमाराम, सेरणा में लीला देवी, धानसा में लाल सिंह, दासपां में दिनेश कुमार, कोरा में जगमाल सिंह, भरूड़ी में गंगा सिंह, मोदरान से मांगू सिंह, बोरटा में उगम कंवर, थोबाऊ में मीरा, सरथला में सवाराम, दांतीवास में अर्जुन कुमार, नरता में लक्ष्मी, नोहरा में जनक सिंह, रोपसी में पूनी देवी और भागलभीम में हरजीराम देवासी निर्विरोध उप सरपंच चुने गए.

पढ़ें- Special: तैनात हुआ टैंक टी-55, बढ़ाऐंगे जालोर व भीनमाल की शोभा

इसी प्रकार चितलवाना पंचायत समिति के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और उपखण्ड अधिकारी दूदाराम ने बताया कि भीमगुड़ा ग्राम पंचायत में चूनाराम, देवड़ा से संतोष देवी, परावा से मधु देवी और रणोदर में सुखदेव पुरोहित निर्वाचन से उप सरपंच चुने गये. वहीं, आकोली में किशनाराम, भाटकी में भूराराम, डी.एस. ढ़ाणी में दलू देवी, डावल में सुशीला देवी, डूंगरी में मेणी देवी, गोमी में चन्दन दान, गुड़ाहेमा में बाबूलाल, ईटादा में नारायणनाथ, जानवी में प्रवीण सिंह, काछेला में रेवाराम, केरिया में अचलाराम, खिरोड़ी में धरमी देवी, मेघावा में बाबूलाल, निम्बाऊ में जोरावर सिंह, रामपुरा में सुजाराम, सांगडवा से जोगाराम, सिवाड़ा में पप्पूसिंह, सुथड़ी में दयाराम, टांपी में ललीत कुमार व विरावा में डायी देवी निर्विरोध उप सरपंच चुनी गई. वही चितलवाना पंचायत समिति की चितलवाना ग्राम पंचायत में सांवलाराम, हाडेचा में वरधाराम, झाब में पंखी देवी और खासरवी में हंसा कंवर लॉटरी की ओर से विजयी होकर उप सरपंच चुनी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.