जालोर. कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर थी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. कलेक्टर ने अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सभी बीसीएमओ से स्वास्थ्य योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग करने और टारगेट अचीव करने के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग की टीमों को मुस्तैदी के साथ सैंपलिंग, काॅन्टेक्ट ट्रेकिंग करने को कहा.
पढ़ें: जालोर: मृत्युभोज में शामिल 24 लोग CORONA पॉजिटिव
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए कामों की मॉनिटरिंग की गई और मिशन परिवार विकास, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना, निःशुल्क जांच, राष्ट्रीय बाल विकास कार्यक्रम, आयुष्मान भारत संस्थागत प्रसव, एएनसी, पूर्ण टीकाकरण, जेएसवाई, राजश्री योजना के संबंध में निर्धारित लक्ष्य के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने स्वास्थ्य संबंधी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और आयुष्मान भारत, मनरेगा, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनसीडी, एनटीसीटी, टीबी सहित वर्टिकल कार्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई.
राजश्री योजना लाभार्थियों से की फोन पर बात
बैठक में प्रसव के बाद राजश्री योजना की पहली और दूसरी किश्त के भुगतान को लेकर जिला कलेक्टर ने फोन पर लाभार्थियों से बात की. कलेक्टर ने योजना के लाभार्थियों से किश्त को लेकर फीडबैक लिया. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को दूसरी किश्त के भुगतान के आदेश दिए.