जालोर. पंचायत समिति आम चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मंगलवार को बागोड़ा पंचायत समिति की डुंगरवा, कुका, राह, वाड़ाभाड़वी और सेवड़ी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर चुनाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं और तैयारियों के लिये आवश्यक निर्देश दिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत 3 अक्टूबर शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को बागोड़ा पंचायत समिति की डुंगरवा, कुका, राह, वाडाभाड़वी और सेवड़ी ग्राम पंचायत में मतदान के लिए तैयार किए जाने वाले मतदान बूथों का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- MBC आरक्षण मामले में कैबिनेट सब कमेटी का पुनर्गठन, बैंसला ने दिखाई आंख तो हिम्मत सिंह ने जताया आभार
वहीं, मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके के साथ ही कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी की पालना के साथ सम्पन्न करवाए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उपस्थित बीएलओ और अन्य अधिकारियों से मतदान केंद्रों की समस्याओं के बारे में भी पूछा है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतः पालना करवाई जाए, इसके लिए पूर्व में ही गोल घेरे बनाना सुनिश्चित कर ले. कहीं भी भीड़ जमा न हो और कोई भी बिना मास्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश न करे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं पायलट, CM गहलोत नंबर दो पर
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए नियुक्त अधिकारी और कार्मिक बिना किसी भय के मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं. इस दौरान मास्क लगाने और सैनिटाइजर के प्रयोग का विशेष ध्यान रखें. मतदान बूथों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा. मतदान के लिए नियुक्त अधिकारी और कार्मिक बिना किसी भय या दबाव के मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं. पुलिस विभाग की मोबाइल टीम द्वारा भी मतदान केन्द्रों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.