जालोर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के करवाए गए सर्वे के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण नहीं करने की जानकारी सामने आने के बाद अब जिला कलेक्टर ने जिलेभर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण के अधिकारियों को निर्देश देने के साथ एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी करवाए हैं. इसके माध्यम से आमजन बन्द आंगनबाड़ी सेंटर की जानकारी ग्रामीण सीधे जिला स्तरीय अधिकारी को कर सकेंगे.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन करने वाली कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा पौष्टिक पोषाहार नियमित वितरण नहीं करने की जानकारी मिलने के बाद एक हेल्पलाइन नम्बर जारी है. जिसके माध्यम से आम लोग उस पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार मो.न. 8696892811 पर और जिला प्रशासन के हेल्प लाईन नम्बर 02973-222216 जारी किए है, जिस पर पोषाहार वितरण की शिकायत की जा सकेगी.
यहा भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा
इसके बाद संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करके कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर गुप्ता ने बताया आंगनबाड़ी केंद्रों में राज्य सरकार द्वारा पौष्टिक आहार भेजा जाता है, लेकिन जिसका समय पर वितरण नहीं हो पाता है. इसकी शिकायते लम्बे समय से हो रही थी. जिसके कारण जिले में एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है. अब हेल्पलाइन में शिकायत के बाद औचक कार्रवाई की जाएगी और अगर कोई अधिकारी जांच में लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.