आहोर (जालोर). जिले के भाद्राजून क्षेत्र के कवराड़ा गांव स्थित उम्मेदपुर डिस्कॉम के जीएसएस पर कार्य करते समय एक कार्मिक के करंट लगने से गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अन्य लाइनमैन उसे उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ लेकर पहुंचे. जहां घायल कार्मिक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार करौली जिले के हिंडौन सिटी निवासी निरंजन कुमार वशिष्ठ पुत्र हरिदत्त वशिष्ठ पिछले करीब 2 सालों से उमेदपुर डिस्कॉम के अधीन कवराड़ा जीएसएस पर कार्यरत था. कार्मिक निरंजन कुमार वशिष्ठ शनिवार शाम करीब 4 बजे कवराड़ा जीएसएस पर फीडर का शट डाउन लेकर कार्य कर रहा था. कार्य करते समय अचानक कार्मिक निरंजन को करंट लग गया जिससे फीडर से नीचे गिर गया. जीएसएस पर कार्यरत अन्य कार्मिकों ने गंभीर अवस्था में कार्मिक निरंजन को तुरंत तखतगढ़ अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने कार्मिक निरंजन को मृत घोषित किया.
घटना की सूचना मिलते ही भाद्राजून पुलिस थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार और एसआई भीमसिंह मय जाब्ता और उमेदपुर डिस्कॉम के अभियंता सहित आस-पास के कार्मिक तखतगढ़ पहुंचे. घटना की सूचना पर परिजन भी कवराड़ा जीएसएस पहुंचे.
परिजनों ने बताया कि इस घटना की गहनता से जांच की जाए. साथ ही कर्मचारी निगम परिलाभ सम्पूर्ण मिले, डिस्कॉम में किस आदेश के तहत कवराड़ा जीएसएस पर लगाया गया आदेश प्रति परिजनों को मिले, विभाग की ओर से सुरक्षा उपलब्ध क्यों नहीं करवाई गई समेत विभिन्न मांगों के लकेर कवराड़ा जीएसएस पर परिजन मनोज वशिष्ठ, अशोक वशिष्ठ, चंद्रशेखर, संजय पाराशर, दाताराम, हरिशरण सहित परिजन निरंजन के न्याय की मांग को लेकर जीएसएस कवराड़ा पर धरना दिया.
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन जालोर के अध्यक्ष धनराज मीणा सहित डिस्कॉम के कार्मिक भी इस घटना पर स्पष्ट जांच की मांग के साथ जीएसएस कवराड़ा पड़ाव पर बैठे थे. बाद में मांगों को लेकर पुलिस और अधिकारियों की समझाइस में धरना समाप्त कर दिया गया. पुलिस की मौजूदगी में रविवार को शव का पीएम करवा कर रवाना कर दिया गया. वहीं, कर्मचारियों और ग्रामोणों की मांग है कि कनिष्ठ अभियंता को निलम्बित किया जाए.