ETV Bharat / state

जालोर जिले में सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव की पूजा की - रानीवाड़ा जालोर न्यूज़

जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सभी मंदिरों में सावन के तीसरे सोमवार को भक्त, भगवान शिव की पूजा करते नजर आए. हालांकि, इस साल सावन के सोमवार पर कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी शिवालय में पहले जैसा आयोजन नजर नहीं आया.

Raniwara Jalore News, सावन का सोमवार
जालोर के रानीवाड़ा में भक्तों ने की भोलेनाथ की पूजा
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:38 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). सावन के तीसरे सोमवार को जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सभी मंदिरों में भक्त भगवान शिव की पूजा करते नजर आए. कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों की भीड़ भी कम ही नजर आई, लेकिन शिवालयों में पहुंचने वाले भक्तों के लिए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. भक्त मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर भगवान के दर्शन करते दिखे‌. वहीं, मंदिर कमेटियों ने भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए टीमें बनाकर मंदिर में तैनात किया था. साथ ही पुलिस के जवान भी भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए तैनात नजर आए.

पढ़ें: कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'

रानीवाड़ा क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे. इस दौरान पातालेश्वर महादेव मंदिर सेवाड़ा, आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिया, नर्मदेश्वर महादेव जसवंतपुरा, दुधेश्वर महादेव मंदिर करड़ा, पतालेश्वर महादेव जसवंतपुरा, कलापुरा के भीमेश्वर महादेव, चेकला के देवेश्वर महादेव, जाविया के खोड़ेश्वर महादेव, गोलाणा के जागेश्वर महादेव और उच्चमत के सोपेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महादेव के दर्शन किए.

पढ़ें: SPECIAL: मरीजों में अभी भी कोरोना का डर, जयपुर में कोविड-19 सेंटर खाली, अस्पतालों तक में नहीं आ रहे पेशेंट

शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक ओर दुग्धाभिषेक के कार्यक्रम चलते रहे. मंदिरों में सुबह से ही महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पंहुचकर शिवलिंग पर अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी. क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दूध एवं जल धाराओं से अभिषेक किया गया. साथ ही विशेष अनुष्ठान कर महादेव से क्षेत्र में खुशहाली और बारिश की कामना की गई. कुंवारी कन्याओं, सुहागिनों और युवाओं के साथ बच्चों ने भी व्रत रखा.

हालांकि, इस साल सावन के सोमवार पर कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी शिवालय में पहले जैसा आयोजन नजर नहीं आया. वहीं, कई शिव भक्तों ने अपने घर पर ही रहकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरा होने का आशीर्वाद मांगा.

रानीवाड़ा (जालोर). सावन के तीसरे सोमवार को जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सभी मंदिरों में भक्त भगवान शिव की पूजा करते नजर आए. कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों की भीड़ भी कम ही नजर आई, लेकिन शिवालयों में पहुंचने वाले भक्तों के लिए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. भक्त मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर भगवान के दर्शन करते दिखे‌. वहीं, मंदिर कमेटियों ने भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए टीमें बनाकर मंदिर में तैनात किया था. साथ ही पुलिस के जवान भी भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए तैनात नजर आए.

पढ़ें: कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'

रानीवाड़ा क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे. इस दौरान पातालेश्वर महादेव मंदिर सेवाड़ा, आपेश्वर महादेव मंदिर सेवाडिया, नर्मदेश्वर महादेव जसवंतपुरा, दुधेश्वर महादेव मंदिर करड़ा, पतालेश्वर महादेव जसवंतपुरा, कलापुरा के भीमेश्वर महादेव, चेकला के देवेश्वर महादेव, जाविया के खोड़ेश्वर महादेव, गोलाणा के जागेश्वर महादेव और उच्चमत के सोपेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महादेव के दर्शन किए.

पढ़ें: SPECIAL: मरीजों में अभी भी कोरोना का डर, जयपुर में कोविड-19 सेंटर खाली, अस्पतालों तक में नहीं आ रहे पेशेंट

शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक ओर दुग्धाभिषेक के कार्यक्रम चलते रहे. मंदिरों में सुबह से ही महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पंहुचकर शिवलिंग पर अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी. क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दूध एवं जल धाराओं से अभिषेक किया गया. साथ ही विशेष अनुष्ठान कर महादेव से क्षेत्र में खुशहाली और बारिश की कामना की गई. कुंवारी कन्याओं, सुहागिनों और युवाओं के साथ बच्चों ने भी व्रत रखा.

हालांकि, इस साल सावन के सोमवार पर कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी शिवालय में पहले जैसा आयोजन नजर नहीं आया. वहीं, कई शिव भक्तों ने अपने घर पर ही रहकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरा होने का आशीर्वाद मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.