रानीवाड़ा (जालोर). सांसद देवजी पटेल ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. देवजी पटेल ने कोरोना के प्रति जागरूक रहने को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान जालोर-सिरोही सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है. इसलिए बार-बार हाथ धोएं. सांसद ने अल्कोहल वाले सैनिटाइजर यूज करने की सलाह दी.
पढ़ें: COVID-19 : प्रदेश में 234 नए पॉजिटिव केस, बीते 12 घंटों में 4 की मौत, एक्टिव केस बढ़े
सांसद ने कार्यकर्ताओं से मास्क लगाने को कहा और छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह ढक कर रखने की सलाह दी. मोबाइल फोन को सैनिटाइजर से नियमित रूप से साफ करने और हाथ ना मिलाने की नसीहत दी. सांसद ने कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी. देवजी पटेल ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तरह से सचेत है.
प्रदेश में कोरोना अपडेट...
राजस्थान में मगंलवार को कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 922 पर पहुंच चुका है. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 465 हो गया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से 36, बाड़मेर से 8, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 29, चूरू से 2, गंगानगर से 3, जयपुर से 22, जैसलमेर से 1, जालोर से 9, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 57, कोटा से 5, नागौर से 34, सीकर से 2, सिरोही से 19, उदयपुर से 2 और अन्य राज्य से 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है.