जालोर. भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने रतन देवासी को हराकर जीत की हैट्रिक बनाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों के लिए विशेष प्रयास करेंगे. साथ ही जिले में शिक्षा, चिकित्सा और पेयजल की समस्याओं का समाधान करेंगे.
बता दें कि जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवजी एम पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी को 2 लाख 61 हजार वोटों से हराकर तीसरी बार जीत की हैट्रिक बनाई है. पटेल के हैट्रिक बनाने और जीत दर्ज करने की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का बधाई देने के लिए तांता लग गया.
बताते चलें कि मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के गढ़ सांचोर में बीजेपी के प्रत्याशी को बढ़त मिलनी शुरू हो गई थी. उसके बाद लगातार बढ़त बनाते हुए 2 लाख 61 हजार मतों से जीत सुनिश्चित कर लिए. इस दौरान पटेल ने कहा कि जालोर में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जालोर की जनता को सड़कों की सुविधा में नेशनल हाइवे और पेयजल के लिए नर्मदा नहर परियोजना से पानी गांवों तक पहुंचाने की योजनाएं बनी हुई है. उनका विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा नरेंद्र मोदी की सरकार में हर खेत को पानी दिया जाएगा.
2009 में पटेल पहली बार लड़े थे चुनाव
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में देवजी पटेल को पहली बार जालोर-सिरोही लोकसभा सीट टिकट मिला था. तब स्थानीय होने के कारण लोगों ने देवजी पटेल पर भरोसा जताया और जीत दिलाई. उसके बाद साल 2014 में मोदी लहर में देवजी पटेल को पूरा फायदा मिला. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देवजी पटेल को पिछले 10 सालों में करवाए गए विकास कार्यों के कारण लोगों ने देवजी पटेल पर भरोसा जताया और जीत दिलाकर हैट्रिक बनवाई.
जीत की खुशी में देवजी पटेल के समर्थकों ने जगह-जगह देवजी पटेल का स्वागत किया गया. उनके आवास जाजुसन गांव में भी सैंकडों लोगों ने पहुंच कर बधाई दी. इस दौरान देवजी ने कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हैं. कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत और मोदी सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्यों व सरकार की योजनाओं का फायदा सीधा जनता को मिलने के कारण जनता ने उन्हें जीताकर मोदी को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि जालोर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.