ETV Bharat / state

30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए DEO, लेखाकार और सचिव गिरफ्तार

जालोर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में जालोर जिला शिक्षा अधिकारी (Jalore District Education Officer), कार्यालय में कार्यरत लेखाकार (Accountant) और निजी सचिव दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. स्कूल निरीक्षण के बाद पक्ष में रिपोर्ट देने की एवज में यह राशि मांगी गई थी.

जिला शिक्षा अधिकारी जालोर  जालोर में रिश्वतखोरी  स्कूल निरीक्षण  जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल  school inspection  bribery in jalore  District Education Officer Jalore  Jalore ACB  Jalore latest news
30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए तीन लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:38 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जालोर एसीबी (Jalore ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 30 हजार रुपए की राशि के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल (DEO MohanLal), लेखाकार बसंत और निजी सचिव दिनेश कुमार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार

एसीबी जालोर के एडिशनल पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत ने बताया, आहोर उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून गांव की सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यरत पंकज व्यास ने एसीबी में 17 जून को शिकायत पेश कर बताया, वह भाद्राजून की सरस्वती विद्या मंदिर में नौकरी करता है. स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल जांच के लिए आए थे. अब उनकी ओर से पक्ष में जांच रिपोर्ट बनाने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है. उसके बाद एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही साबित होने के बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम देने का प्लान बनाया और राशि देकर पीड़ित को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा.

30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए तीन लोग गिरफ्तार

उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी सहायक दिनेश को राशि देने की बात कही. ऐसे में पीड़ित ने रिश्वत की राशि दिनेश को देकर एसीबी टीम को इशारा किया, जिसके बाद एसीबी टीम ने दिनेश को राशि के साथ दबोच लिया. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल और कार्यालय में कार्यरत लेखाकार बसंत कुमार को हिरासत में लेकर सभी को कोतवाली पुलिस स्टेशन लेकर आए. फिलहाल, एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जालोर. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जालोर एसीबी (Jalore ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 30 हजार रुपए की राशि के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल (DEO MohanLal), लेखाकार बसंत और निजी सचिव दिनेश कुमार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ASI गिरफ्तार

एसीबी जालोर के एडिशनल पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत ने बताया, आहोर उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून गांव की सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यरत पंकज व्यास ने एसीबी में 17 जून को शिकायत पेश कर बताया, वह भाद्राजून की सरस्वती विद्या मंदिर में नौकरी करता है. स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल जांच के लिए आए थे. अब उनकी ओर से पक्ष में जांच रिपोर्ट बनाने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है. उसके बाद एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही साबित होने के बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम देने का प्लान बनाया और राशि देकर पीड़ित को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा.

30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए तीन लोग गिरफ्तार

उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी सहायक दिनेश को राशि देने की बात कही. ऐसे में पीड़ित ने रिश्वत की राशि दिनेश को देकर एसीबी टीम को इशारा किया, जिसके बाद एसीबी टीम ने दिनेश को राशि के साथ दबोच लिया. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल और कार्यालय में कार्यरत लेखाकार बसंत कुमार को हिरासत में लेकर सभी को कोतवाली पुलिस स्टेशन लेकर आए. फिलहाल, एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.