जालोर. जिले की जनता पिछले एक दशक से लेटा रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर जाम का सामना कर रही है. कई बार फाटक बंद होने के कारण लोगों की जान पर भी बन आती है. दिनभर रेलवे लाइन पर मालगाड़ियां चलने के कारण यह फाटक 15 से 20 बार बंद होती है, जिसके कारण यहां पर अक्सर लंबा जाम लग जाता है.
बता दें कि इस जाम में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा का नंबर लग गया. मीणा के जालोर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई करके जिला कलेक्टर के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेने के लिए जाना था लेकिन लेटा रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर मालगाड़ी के लिए फाटक को बंद किया हुआ था. ऐसे में मंत्री के काफिले को करीबन 20 मिनट से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा. मंत्री के काफिला की गाड़ियां कतार में खड़ी रही. मालगाड़ी के निकलने के बाद मंत्री रमेश मीणा बैठक के लिए रवाना हुए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंत्री का काफिला रेलवे फाटक पर रुका देख कर कई लोगों ने अपनी पीड़ा बताई.
पढ़ें- IT एक्ट मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बाड़मेर के युवक को किया गिरफ्तार
लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक के बंद होने के कारण दिनभर परेशान होना पड़ता है. शहर के लोगों ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर में आरओबी बनाने की घोषणा कर रखी है, लेकिन अभी तक आरओबी का कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा कर रखी है तो इसका कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा.
बजट में घोषणा की लेकिन कार्य शुरू नहीं
पिछली भाजपा की सरकार में जालोर की जनता ने आरओबी को लेकर कई बार जनता में मांग की लेकिन हर बार अनदेखी की गई. इस बार विधानसभा चुनाव में जालोर में आरओबी बनाने की घोषणा की थी, बाद में बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आरओबी बनाने की घोषणा कर दी है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में जनता की मांग है कि आरओबी जल्द बनाया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.