जालोर. जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के परावा गांव में अलग-अलग हादसों में मंगलवार को पति-पत्नी की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर छा गई. वहीं, इस घटना में दंपति की मौत के बाद उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए.
जानकारी के अनुसार चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा गांव में विवाहिता दरिया (35) पत्नी भेराराम ने घर में खड़े पेड़ पर फांसी का फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद उसका पति बाइक से घर आ रहा था. इस दौरान जाने घर से मात्र 5 किमी दूर सड़क दुर्घटना में युवक भेराराम की भी दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गांव में मातम पसर गया. वहीं, इस घटना में उनके दोनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से अनाथ हो गए.
बता दें कि पुलिस के अनुसार मृतका दरिया देवी और पति भेराराम मेघवाल निवासी परावा की करीब 10 साल पहले शादी हुई थी. लेकिन महिला की ओर से अचानक फांसी का फंदा लगा देने से पूरा परिवार बिखर गया.वहीं, महिला के आत्महत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया. इन दोनों के 2 बच्चे हैं. परिजनों के अनुसार इन दोनों के माता-पिता की अचानक आत्महत्या और हादसे में मौत हो जाने के बाद अब अनाथ हो गए हैं.